{“_id”:”679d16c23825b57e850fd625″,”slug”:”queue-shelters-will-be-built-on-different-routes-for-electric-buses-rewari-news-c-198-1-rew1001-214695-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग-अलग रूट पर बनेंगे क्यू शेल्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 18रेवाड़ी डिपो में खड़ी इलेक्ट्रिक बसें। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। इलेक्ट्रिक बसों को लेकर विभिन्न रूट पर बस क्यू शेल्टर का निर्माण कराया जाएगा। रेवाड़ी डिपो प्रशासन शहर में नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के माध्यम से बस क्यू शेल्टर बनवाएगा।
रोडवेज के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए तीन रूटों पर बसों के ठहराव के लिए क्यू शेल्टर बनाने को लेकर जिलास्तर पर बातचीत चल रही है। रोडवेज की ओर से नगर परिषद को अंबेडकर चौक, भगवान महर्षि वाल्मीकि चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आजाद चौक, सिविल अस्पताल, झज्जर चौक, रेलवे चौक, नाईवाली चौक, अग्रसेन चौक व बावल चौक चौक समेत महाराणा प्रताप चौक व अन्य जगह बस क्यू शेल्टर बनाने के लिए पत्र भेजा जाएगा। वहीं जिला परिषद से धारूहेड़ा और बावल के रूट पर बस क्यू शेलटर बनवाने का आग्रह किया जाएगा। हालांकि, रोडवेज जिला स्तर पर बैठक कर रूटों पर स्टॉपेज निर्धारित करेगी। फिलहाल इन सभी जगहों का प्लान तैयार कर रहे हैं।
#
यात्रियों को हो रही है परेशानी
रोडवेज ने ई-बसें तो चला दी हैं लेकिन कहीं पर स्टॉपेज ही नहीं है। इसलिए अब यात्री बसों के लिए भटक रहे हैं। ड्राइवर भी समझदारी का परिचय देते हुए बिना स्टॉप भी यात्रियों को बैठा रहे हैं, लेकिन कहां-कहां बसें रुकनी हैं, यह यात्रियों को पता नहीं है। इसलिए चौकों पर भी फिक्स जगह यात्री बसों का इंतजार नहीं कर रहे, जिससे बसों को भी सरकुलर रोड पर चक्कर लगाने में समय अधिक लग रहा है, क्योंकि यात्रियों की सुविधा के लिए बिना स्टॉपेज भी बस रोकनी पड़ रही है। इसकी कई यात्रियों तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिकायत दी गई थी, जिसके चलते अब रोडवेज ने बस क्यू शेल्टर बनाने के लिए जिप तथा नप को लिखने की प्लानिंग की है। हालांकि, यह व्यवस्था बसें आने से पहले बनानी चाहिए थी। अभी स्टॉपेज बनाने में भी काफी समय लगेगा। जिले में पहले से कई जगह पर बस क्यू शेल्टर मौजूद है। अगर इन्हें दुरुस्त करवा दिया जाए तो व्यवस्था बन सकती है।
वर्जन:
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर क्यू शेल्टर बनाने के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी़ इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
देवदत्त, जीएम रोडवेज रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग-अलग रूट पर बनेंगे क्यू शेल्टर