{“_id”:”679d21f604d9054ff404c45d”,”slug”:”gaur-brahman-degree-college-secured-second-place-in-baseball-competition-rohtak-news-c-17-roh1019-591584-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज ने बेसबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
31सीटीके19–गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की बेसबॉल टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 28 व 29 जनवरी को अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की टीम ने पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos
शुक्रवार को कॉलेज में विजेता टीम का स्वागत प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा व खेल समिति के सदस्यों ने किया। प्राचार्य ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज का युवा अपना रुझान खेलों की तरफ दिखा रहा है, यह एक सकारात्मक संदेश है। उन्होंने कहा कि खेलों में गौड़ ब्राह्मण महाविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन निरंतर बेहतरीन चल रहा है। खेलों के माध्यम से युवा अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाता है, जिसके कारण समाज में तो बदलाव होता ही है, इसके साथ ही देश की उन्नति में भी योगदान होता है। हमें अपने बेहतर शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए दैनिक जीवन में योग और व्यायाम को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सुखदेव शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. मंजू शर्मा व डॉ. सीमा शर्मा आदि मौजूद रहीं।
[ad_2]
Rohtak News: गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज ने बेसबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया