{“_id”:”679d1516fdc1c7bf550d47bf”,”slug”:”villagers-of-jodhkan-will-get-the-facility-of-community-center-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132393-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: जोधकां के ग्रामीणों को मिलेगी सामुदायिक केंद्र की सुविधा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जोधकां गांव की वह जगह जहां पर सामुदायिक केंद्र बनाया जाना है।
डिंग मंडी। गांव जोधकां में सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचायत घर के पास खाली पड़ी जमीन पर एक करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से इसे बनाया जाएगा। इस सामुदायिक केंद्र में सामाजिक, धार्मिक और वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। पंचायत की ओर से सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग रखी गई थी।
Trending Videos
अब हमें सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। महिलाओं के जागरूकता कार्यक्रम भी यहां आयोजित हो पाएंगे। सरकारी तौर पर प्रशिक्षण के लिए जगह उन्हें मिलेगी।
राकेश पूनिया, ग्रामीण
——
गांव में कोई सार्वजनिक आयोजन स्थल नहीं था। गांव में शादी समारोह के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी। बारिश व गर्मी के मौसम में ज्यादा दिक्कत होती थी। सामुदायिक केंद्र बनने से इस तरह की समस्या नहीं रहेगी।
जितेंद्र गिरी, ग्रामीण
—
सार्वजनिक आयोजन के लिए कोई जगह गांव में नहीं थी। गांव में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य होना खुशी की बात है। इससे ग्रामीणों को फायदा होगा।
राकेश कुमार, ग्रामीण
सामुदायिक केंद्र बनने से एक संयुक्त जगह पूरे गांव के लिए होगी। इसको लेकर सहयोग देने वाले ग्रामीणों का धन्यवाद करता हूं। टेंडर ओपन होने के बाद तेजी से ग्रामीणों के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण करवाया जाएगा।
आनंद स्वरूप , सरपंच, जोधकां
[ad_2]
Sirsa News: जोधकां के ग्रामीणों को मिलेगी सामुदायिक केंद्र की सुविधा