in

राहुल गांधी ने टीम केजरीवाल पर उठाए सवाल, बोली- नहीं दिखेगा दलित-आदिवासी-अल्पसंख्यक Politics & News

राहुल गांधी ने टीम केजरीवाल पर उठाए सवाल, बोली- नहीं दिखेगा दलित-आदिवासी-अल्पसंख्यक Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को मादीपुर में रैली को संबोधित किया. जनसभा में राहुल गांधी ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP में कोई भी दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक नहीं मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार में टीम केजरीवाल है और इसमें AAP के नौ रत्न भी है. 

दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां टीम केजरीवाल है. उसके 9 रत्न भी है. इसमें, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सिंह, संजय सिंह, अवध ओझा, राघव चड्ढा, शामिल हैं. इस में से एक दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक का नाम दिखा दो. 

‘पूरा देश जानता है किसने किया शराब घोटाला’

AAP पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना की सफाई करूंगा. शराब का भ्रष्टाचार केजरीवाल और सिसोदिया ने किया है ये पूरा देश जानता है. अरविंद केजरीवाल आप यमुना का पानी छोड़ दीजिए, झुग्गी का नॉर्मल पानी पी कर दिखा दीजिए. जब दंगा हआ, जब हिंसा हुई तो आपके साथ कौन खड़ा था, कांग्रेस पार्टी खड़ी थी आपके साथ. हम अंबेडकर के संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं.” 

वैगन आर से आकर सीधा शीश महल में चले गए केजरीवाल

राहुल गांधी ने कहा, “झूठे वादे मैं नहीं करूंगा. मैंने कहीं नहीं कहा कि हम यमुना को साफ कर देंगे. हमारी ऑपोर्च्यूनिस्टिक लड़ाई नहीं है, सोच की लड़ाई है, संविधान को बचाने की लड़ाई है. केजरीवाल जब आए तो वैगन आर से और सीधे शीश महल में चले गए. सिर्फ़ झूठे वादे करते हैं. मोदी और केजरीवाल की स्पीच एक जैसी झूठी होती है. मैंने कभी कोई झूठे वादे नहीं किए. मनरेगा, किसानों का कर्जा माफ किया जा सकता है, कर देंगे. दिल्ली में फ्लाईओवर बनाया जा सकता है तो कर देंगे. मेरे परिवार का रिश्ता आपसे मोहब्बत का रिश्ता है. मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता.

मीडिया पर साधा निशाना

जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा, “कि जरा टीवी दिखाना भाई, केवल मोदी और अडानी को ही दिखाया जाता है. कांग्रेस की लड़ाई संविधान को खत्म करने और नफरत फैलाने वालों से है. यहीं नहीं दिल्ली पिछले दस सालों में बीजेपी ने भाई को भाई से लड़ाया है. एक भाषा को दूसरी भाषा से और जातियों को धर्म को आपस में लड़ाया. चार हज़ार किलोमीटर की यात्रा हमने प्रेम बढ़ाने के लिए की. नफरत को दूर करने के लिए की. 

‘वित्त मंत्री की टीम में एक भी दलित नहीं दिखेगा’

मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “टीवी में अंबानी की शादी दिखाई जाती है, लेकिन दिल्ली की समस्याएं नहीं दिखाई जाती. लक्ष्य है जनता के पैसे को हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों के पास पहुंचा दिया जाए. 16 हज़ार करोड़, 25 व्यापारियों को बांट दिया. वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर जाएंगी उस तस्वीर में आपको कोई आदिवासी, दलित नहीं दिखेगा. 90 अफसर हैं, जो कल बजट बनाएंगे और 90 में से 3 अफसर ओबीसी वर्ग के हैं. कल बजट में 100 रूपया बंटेगा तो आपके अफसर सिर्फ 5 रूपए का निर्णय लेंगे. दलित अफसर 1 रूपए का निर्णय लेगा. आदिवासी 10 पैसे का निर्णय लेगा. 90 प्रतिशत लोगों के पास कुछ नहीं है.” 

#

यह भी पढ़ें- मई-जून नहीं, फरवरी से ही पड़ने लगेगी भीषण गर्मी! बारिश में भी कमी, IMD ने जारी किया अलर्ट



[ad_2]
राहुल गांधी ने टीम केजरीवाल पर उठाए सवाल, बोली- नहीं दिखेगा दलित-आदिवासी-अल्पसंख्यक

प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे हर्षित राणा, फिर बीच मैच में किया अपना टी20 डेब्यू; जानें माजरा Today Sports News

प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे हर्षित राणा, फिर बीच मैच में किया अपना टी20 डेब्यू; जानें माजरा Today Sports News

Two killed in Israeli strikes on east Lebanon Today World News

Two killed in Israeli strikes on east Lebanon Today World News