in

स्वरा भास्कर का X अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड: एक्ट्रेस ने लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं; एक्स से कॉपीराइट उल्लंघन का मैसेज Latest Entertainment News

स्वरा भास्कर का X अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड:  एक्ट्रेस ने लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं; एक्स से कॉपीराइट उल्लंघन का मैसेज Latest Entertainment News

[ad_1]

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्वरा भास्कर अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का सोशल मीडिया हैंडल एक्स का अकाउंट परमानेंट ससपेंड हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक्स से उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन के मैसेज आए थे।

परमानेंटली सस्पेंड हुआ स्वरा का एक्स अकाउंट

स्वरा भास्कर ने बताया कि उनका एक्स अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड हो गया है। उनके दो अलग-अलग पोस्ट पर कॉपीराइट की वॉर्निंग आई थी। जिसके बाद उनका एक्स अकाउंट ऑटोमैटिक डिलीट हो गया था।

स्वरा को एक्स की तरफ से कॉपीराइट वॉर्निंग मैसेज आया था।

स्वरा को एक्स की तरफ से कॉपीराइट वॉर्निंग मैसेज आया था।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर वो पोस्ट भी शेयर की जो उन्होंने 26 जनवरी और 30 जनवरी को एक्स पर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने एक्स से आए कॉपीराइट के मैसेज को भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘आप ये सब यूं ही नहीं कह सकते। डियर एक्स, मेरे दो ट्वीट में से दो तस्वीरों को कॉपीराइट में मार्क किया गया है। मैं अपने अकाउंट को अब नहीं खोल सकती क्योंकि आपकी टीम की तरफ से इसे परमानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है।

एक्स पर शेयर की थी ये दो पोस्ट

स्वरा भास्कर ने ये पोस्ट 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर की थी।

स्वरा भास्कर ने ये पोस्ट 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर की थी।

ये पोस्ट 30 जनवरी को शेयर की थी।

ये पोस्ट 30 जनवरी को शेयर की थी।

एक्स पर लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं

स्वरा ने आगे लिखा- ‘एक तस्वीर में ऑरेंज बैकग्राउंड था और हिंदी की देवनागरी लिपि में लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। इसमें कोई कॉपीराइट उल्लंघन की बात नहीं है। दूसरी फोटो मेरे खुद के बच्चे की तस्वीर है, जिसमें उसका चेहरा छुपाने के लिए मैंने हार्ट इमोजी का यूज किया था। फोटो में बच्चे के हाथ में भारत का झंडा है और कैप्शन में लिखा है- गणतंत्र दिवस की बधाई। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें क्या कॉपीराइट का उल्लंघन हो सकता है?’

ये मुझे हैरेस करने की कोशिश है- स्वरा

अपनी नाराजगी जताते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा- ‘ये दोनों ही शिकायतें कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा में समझ नहीं आती। अगर इन दोनों ट्वीट को मास रिपोर्ट किया गया है तो ये मुझे हैरेस करने की कोशिश है। इससे मेरी अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश की जा रही है। प्लीज इसे देखें और मेरा अकाउंट डिलीट करने के डिसीजन को बदलें। शुक्रिया, स्वरा भास्कर।

फरवरी 2023 में स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी की थी।

फरवरी 2023 में स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी की थी।

पिछले कुछ समय से फिल्मी पर्दे से गायब है स्वरा

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं। शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। एक्ट्रेस को लोग तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से जानते हैं। बता दें, 16 फरवरी 2023 में स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। इसी साल उन्होंने बेटी रबिया को जन्म दिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
स्वरा भास्कर का X अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड: एक्ट्रेस ने लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं; एक्स से कॉपीराइट उल्लंघन का मैसेज

सोनिया ने मुर्मू पर की विवादित टिप्पणी, राष्ट्रपति भवन का आया जवाब- ”Poor Taste” – India TV Hindi Politics & News

सोनिया ने मुर्मू पर की विवादित टिप्पणी, राष्ट्रपति भवन का आया जवाब- ”Poor Taste” – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | महाकुंभ : हालात सामान्य, जागते रहो ! – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | महाकुंभ : हालात सामान्य, जागते रहो ! – India TV Hindi Politics & News