in

मोहाली नगर निगम को मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट: डॉग बाइट केस का लिया संज्ञान, रिपोर्ट मांगी, 28 मार्च को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली नगर निगम को मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट:  डॉग बाइट केस का लिया संज्ञान, रिपोर्ट मांगी, 28 मार्च को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के फेज-दो में कुछ दिन पहले डॉग बाइट का केस सामने आया था।

पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने मोहाली में 10 साल के बच्चे को कुत्ते द्वारा काटने के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में मोहाली नगर निगम के कमिश्नर को अगली सुनवाई पर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई 28 मार्च को तय की गई है।

.

पुलिस को भी दी थी शिकायत

यह मामला 11 जनवरी को सामने आया था। जब फेज-दो में 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। बच्चे की पहचान फेज-2 निवासी के रूप में हुई थी। बच्चे का चंडीगढ़ के सेक्टर-16 अस्पताल में इलाज कराया गया था।

वहीं, बच्चे के परिजनों ने इस संबंध में फेज-1 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में साफ लिखा था कि जो विभाग इन आवारा कुत्तों के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि विभाग के अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है। इसके बाद उनकी तरफ से इस बारे में आयोग को शिकायत दी गई थी।

बच्चों को पार्क में खेलने से रोका

बच्चे के पिता अतुल शर्मा ने बताया कि नगर निगम कुत्तों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। हर साल कुत्तों से संबंधित प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि कुत्तों के कारण बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

उन्होंने अब अपने बच्चों को पार्क में भेजना बंद कर दिया है। उन्होंने नगर निगम से उचित कार्रवाई की मांग भी की है। इससे पहले जीरकपुर में एक दुकान पर सामान खरीदने जा रहे बच्चे को काटने का मामला सामने आया था। लोगों के अनुसार करीब दस लोगों को कुत्ते ने काटा था।

[ad_2]
मोहाली नगर निगम को मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट: डॉग बाइट केस का लिया संज्ञान, रिपोर्ट मांगी, 28 मार्च को होगी सुनवाई – Punjab News

जोस बटलर ने मैदान पर उतरते ही की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, इंग्लैंड के लिए इस मामले – India TV Hindi Today Sports News

जोस बटलर ने मैदान पर उतरते ही की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, इंग्लैंड के लिए इस मामले – India TV Hindi Today Sports News

NASA ने खोजा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, साल 2032 में धरती से हो सकती है टक्कर – India TV Hindi Today World News

NASA ने खोजा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, साल 2032 में धरती से हो सकती है टक्कर – India TV Hindi Today World News