in

NASA ने खोजा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, साल 2032 में धरती से हो सकती है टक्कर – India TV Hindi Today World News

NASA ने खोजा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, साल 2032 में धरती से हो सकती है टक्कर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE AP
एस्टेरॉयड और धरती की टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)

एस्टेरॉयड अगर धरती से टकरा जाए तो तबाही मच जाएगी। बताया जाता है कि एक बार ऐसी ही टक्कर हुई थी जिसके बाद डायनासोर खत्म हो गए थे। वैज्ञानिकों ने कई बार धरती से एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका जताई है। अब नासा के वैज्ञानिकों ने एक एस्टेरॉयड की खोज की है जो धरती से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। एस्टेरॉयड का आकार लगभग 130 से 300 फीट चौड़ा होने का अनुमान है। 

कब हो सकती है टक्कर

वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड को 2024 YR4 नाम दिया है, जो धरती के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। नासा के विश्लेषण से पता चलता है कि एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टक्कर 22 दिसंबर, 2032 को हो सकती है। इस एस्टेरॉयड को पहली बार 27 दिसंबर, 2024 को क्षुद्रग्रह स्थलीय-प्रभाव अंतिम चेतावनी प्रणाली (ATLAS) ने देखा था। इसके बाद जैसे-जैसे इसके बारे में और जानकारी मिली तब वैज्ञानिकों चेतावनी देते हुए कहा कि इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की आशंका है।

धरती से कितना दूर होगा एस्टेरॉयड

वैज्ञानिकों ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 की कक्षा का विश्लेषण करने के बाद पता लगाया कि यह हर आठ साल में एक बार पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा। नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के मुताबिक, एस्टेरॉयड 2024 YR4 22 दिसंबर 2032 को धरती के बेहद करीब पहुंचेगा। उस समय यह धरती करीब 66,000 मील यानी 106,200 किलोमीटर दूर रह जाएगा। अगर इसकी कक्षा में थोड़ा भी बदलाव हुआ, तो यह पृथ्वी से टकरा सकता है। 

एस्टेरॉयड और धरती की टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : AP

एस्टेरॉयड और धरती की टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने भी की पुष्टि

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्लैनेटरी डिफेंस ऑफिस ने भी इसकी पुष्टि की है। 2024 YR4 के 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी से सुरक्षित रूप से गुजरने की लगभग 99 फीसदी संभावना है। लेकिन, संभावित टक्कर को अभी तक पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना  1 प्रतिशत है। यह खगोलीय घटनाओं के इतिहास में काफी ज्यादा मानी जाती है। इसके कारण एस्टेरॉयड 2024 YR4 22  यूरोपीय स्पेस एजेंसी  के इम्पैक्ट रिस्क लिस्ट और नासा के रिस्क टेबल में सबसे ऊपर पहुंच चुका है। 

#

विनाशकारी होगा प्रभाव

वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर धरती के वायुमंडल में एस्टेरॉयड 2024 YR4 प्रवेश करता है तो इससे एक विस्फोट हो सकता है। इस विस्फोट से धरती पर भारी तबाही मच सकती है। अगर कहीं यह पृथ्वी की सतह से टकराया तो एक बड़ा गड्ढा बन सकता है और पूरे क्षेत्र में भूकंप जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, इससे बहुत अधिक नुकसान होगा। 

यह भी पढ़ें:

इमरान खान ने पीएम शरीफ को दिया बड़ा झटका, PTI ने सरकार से बातचीत पर साफ किया रुख

डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी जिम्मेदारी तो एलन मस्क ने कसी कमर, ऑफिस में ही बना लिया बेडरूम

Latest World News



[ad_2]
NASA ने खोजा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, साल 2032 में धरती से हो सकती है टक्कर – India TV Hindi

#
#
मोहाली नगर निगम को मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट:  डॉग बाइट केस का लिया संज्ञान, रिपोर्ट मांगी, 28 मार्च को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली नगर निगम को मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट: डॉग बाइट केस का लिया संज्ञान, रिपोर्ट मांगी, 28 मार्च को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

Redmi Note 13 Pro+ 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत, 200MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता – India TV Hindi Today Tech News

Redmi Note 13 Pro+ 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत, 200MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता – India TV Hindi Today Tech News