{“_id”:”679cc4629024f6c17706c255″,”slug”:”mahakumbh-ctu-bus-broke-down-more-than-50-people-spent-night-on-road-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाकुंभ में गई CTU बस दे गई धोखा: रास्ते में हुई खराब, 50 से ज्यादा लोगों ने सड़क पर गुजारी रात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कन्नौज बाईपास में खराब हुई सीटीयू बस। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने लगभग एक सप्ताह पहले एसी बस सेवा शुरू की थी। यह बस रोजाना चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित आईएसबीटी से दोपहर 12 बजे चलती है। वीरवार की रात सीटीयू की बस खराब हो गई, जिस वजह से बस में सवार लोगों को रात सड़क पर गुजारनी पड़ी।
Trending Videos
प्रयागराज से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस वीरवार रात 11:30 बजे बीच रास्ते में खराब हो गई। बस में 50 से अधिक यात्रियों को सड़क पर रात गुजारनी पड़ी। रात साढ़े 11 बजे से शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे तक यात्री खराब बस की वजह से परेशान होते रहे। लोगों का आरोप है कि उन्होंने सीटीयू प्रबंधन से भी संपर्क किया, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
प्रयागराज से 300 किमी कर चुके थे सफर
इस बस में चंडीगढ़ के वकील प्रतीक गर्ग भी सफर कर रहे थे। एडवोकेट प्रतीक गर्ग ने बताया कि सीटीयू की बस प्रयागराज से चंडीगढ़ के लिए चली थी। करीब 300 किमी सफर के बाद कन्नौज बाईपास में बस खराब हो गई। बस स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस पर उन्होंने सीटीयू के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। प्रतीक गर्ग ने कहा कि यहां तक कि उन्होंने ड्यूटी इंस्पेक्टर (डीआई) इंस्पेक्टर सुखविंदर और वर्क मैनेजर (वर्क मैनेज) जगदीश से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए।
सीटीयू की वजह से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ी
प्रतीक गर्ग ने बताया कि बस में ज्यादातर सीनियर सिटीजन और महिला यात्री थे। बस खराब होने की वजह से सभी रातभर परेशान होते रहे। सभी यात्री सड़क पर असुरक्षित और असहाय स्थिति में फंसे रहे। ठंड और अंधेरे में यात्री डरे हुए थे और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीटीयू प्रबंधन की लापरवाही के चलते यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई है। यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। यात्रियों का कहना है कि सीटीयू प्रबंधन को तुरंत इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करनी चाहिए।
दोबारा बस हुई खराब, लगाना पड़ा धक्का
महाकुंभ में गए शहर के लोगों के लिए यह सफर अब यादगार बन चुका है। क्योंकि लोगों ने बस खराब होने की वजह से पूरी रात सड़क पर गुजारी। प्रतिक गर्ग ने बताया कि सुबह 6.50 पर किसी तरह बस को मैकेनिक बुलाकर ठीक किया गया, लेकिन परेशानी अभी खत्म नहीं हुई थी। क्योंकि बस अलीगढ़ के पास दोबारा खराब हो गई। यहां यात्रियों ने बस से उतर कर धक्का लगाया तब जाकर बस को दोराबा स्टार्ट किया गया। इसके बाद जब वह सोनीपत पहुंचे तब उन्हें सीटीयू की दूसरी बस में बैठाया गया। सभी यात्री शाम को छह बजे चंडीगढ़ पहुंचे।
यात्रियों के साथ खड़े रहे चालक व परिचालक
लोगों का आरोप है कि सीटीयू की लापरवाही की वजह से उन्हें परेशानी हुई है। आधी रात बस खराब होने की वजह से यात्री कई घंटे फंसे रहे। ऐसे में अगर किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता या कोई दूसरी घटना उनके साथ होती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता। महाकुंभ में गए यात्रियों के लिए यह सफर 24 घंटे से भी ज्यादा समय का रहा है। यात्रियों का कहना है कि सीटीयू प्रबंधन ने तो उनका साथ नहीं दिया, लेकिन बस के चालक और परिचालक ने यात्रियों के साथ खड़े रहे।
[ad_2]
महाकुंभ में गई CTU बस दे गई धोखा: रास्ते में हुई खराब, 50 से ज्यादा लोगों ने सड़क पर गुजारी रात, अधिकारियों ने नहीं उठाए फोन