in

काश पटेल बोले- मुझे लोगों ने नस्लीय गाली दी: सीनेट में बयान दिया; जय श्री कृष्णा से स्पीच शुरू की, कलावा पहने नजर आए Today World News

काश पटेल बोले- मुझे लोगों ने नस्लीय गाली दी:  सीनेट में बयान दिया; जय श्री कृष्णा से स्पीच शुरू की, कलावा पहने नजर आए Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प प्रशासन में FBI डायरेक्टर के लिए चुने गए काश पटेल ने गुरुवार को सीनेट में बताया कि उन्हें नस्लवाद का सामना करना पड़ा था। FBI डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति के लिए काश पटेल को सीनेट से मंजूरी लेनी है। इसे लेकर सुनवाई चल रही है।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पटेल से पूछा कि, “क्या उन्होंने कभी व्यक्तिगत रूप से नस्लवाद का अनुभव किया है।” इस पर सीनेट की ज्यूडिशियरी कमेटी के सामने पटेल ने कहा कि, दुर्भाग्य से उन्हें इसका सामना करना पड़ा है।

पटेल ने बताया कि 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुई हिंसा की जांच के दौरान उन्होंने कमेटी के सामने बयान दिए थे। कांग्रेस (अमेरिकी संसद) ने उनकी निजी जानकारियां सार्वजनिक कर दी थी। इसके बाद पटेल को जान से मारने की धमकियां मिली। साथ ही उन्हें डिटेस्टेबल सेंड निगर कहा गया।

यह एक नस्लभेदी गाली है जिसका इस्तेमाल मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका और साउथ एशिया के लोगों को अपमानित करने के लिए किया जाता है।

जय श्री कृष्णा से स्पीच की शुरुआत की

गुरुवार को सीनेट में सुनवाई के दौरान काश पटेल ने अपनी स्पीच की शुरुआत ‘जय श्री कृष्णा’ के नारे से की। वे कलावा पहने हुए नजर भी आए। उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में प्लेन और हेलिकॉप्टर के क्रैश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।

सुनवाई के दौरान उनके माता-पिता सीनेट में मौजूद थे। काश पटेल की मां अंजना पटेल और पिता विनोद पटेल भारत से अमेरिका पहुंचे थे। उनकी बहन और परिवार के दूसरे लोग भी वहां मौजूद थे। पटेल ने माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों का सीनेट में स्वागत भी किया।

पटेल ने FBI डायरेक्टर के तौर पर नॉमिनेट करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का धन्यवाद भी किया।

ट्रम्प ने पिछले साल नवंबर में काश पटेल को FBI डायरेक्टर के तौर पर चुना था।

ट्रम्प ने पिछले साल नवंबर में काश पटेल को FBI डायरेक्टर के तौर पर चुना था।

कैपिटल हिल हिंसा के आरोपियों की माफी पर ट्रम्प से अलग राय

काश पटेल ने सुनवाई के दौरान कैपिटल हिल हिंसा के आरोपियों को ट्रम्प के माफी देने के फैसल का विरोध किया। सीनेट में सुनवाई के दौरान पटेल ने कहा,

QuoteImage

वह ट्रम्प के सजा में छूट के फैसले का विरोध करते हैं , जिसके तहत 6 जनवरी के सैकड़ों दंगाइयों को जेल से रिहा कर दिया गया, जिन्होंने पुलिस अधिकारियों पर हमला किया था।

QuoteImage

ट्रम्प ने 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद कैपिटल हिल हिंसा के 1200 से ज्यादा आरोपियों को माफ करने का ऐलान किया। साथ ही 14 दोषियों को सजा में छूट भी दी है। इन आरोपियों ने 6 जनवरी 2021 को संसद पर चढ़ाई कर पुलिस वालों पर हमले किए थे।

पटेल ने कहा कि लॉ एनफोर्समेंट (कानून प्रवर्तन) एजेंसियों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

———————–

पूरी खबर यहां पढ़ें….

काश पटेल ने ट्रम्प के पिछले कार्यकाल में इंटेलिजेंस में काम किया: गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, अब FBI डायरेक्टर बनेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन’ (FBI) के अगले डायरेक्टर के लिए नवंबर में भारतवंशी कश्यप काश पटेल के नाम की घोषणा की थी। इससे पहले काश पटेल ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ स्टाफ, नेशनल इंटेलिजेंस में डिप्टी डायरेक्टर और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
काश पटेल बोले- मुझे लोगों ने नस्लीय गाली दी: सीनेट में बयान दिया; जय श्री कृष्णा से स्पीच शुरू की, कलावा पहने नजर आए

राष्ट्रपति के संबोधन पर राहुल और सोनिया गांधी के बयान से घमासान, BJP बोली- माफी मांगे – India TV Hindi Politics & News

राष्ट्रपति के संबोधन पर राहुल और सोनिया गांधी के बयान से घमासान, BJP बोली- माफी मांगे – India TV Hindi Politics & News

BREAKING: आखिरकार अपनी ही सरकार ने सुनी अनिल विज की बात, 100 दिन से कर रहे थे मांग,अब खुश तो बहुत होंगे गब्बर! Haryana News & Updates

BREAKING: आखिरकार अपनी ही सरकार ने सुनी अनिल विज की बात, 100 दिन से कर रहे थे मांग,अब खुश तो बहुत होंगे गब्बर! Haryana News & Updates