[ad_1]
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह फुटेज हमले के बाद उसी स्कूल का है जिसे इजराइल ने निशाना बनाया।
गाजा के दाराज जिले में एक स्कूल पर शनिवार सुबह हमला हुआ। इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। अलजजीरा के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
इस स्कूल में कई लोगों ने शरण ले रखी थी। सुबह की नमाज पढ़ने के दौरान यह हमला हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक के बाद एक 3 रॉकेट स्कूल पर गिरे। इससे वहां आग लग गई।
इजराइली सेना का दावा है कि अल-तबीन स्कूल का इस्तेमाल हमास ऑफिस के तौर पर किया जा रहा था। उसमें हमास के कई आतंकी मौजूद थे। हमला आम नागरिकों पर नहीं किया गया है।
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि हमले से पहले नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचे इसके लिए उन्होंने कई कदम उठाए थे। इलाके की हवाई निगरानी की गई थी। साथ ही वहां मौजूद इजराइल के इंटेलिजेंस सोर्स के जरिए भी जानकारी इकट्ठा की गई थी।
इजराइली हमले से जुड़ी 4 तस्वीरें…
अल-तबीन स्कूल का परिसर में खड़े फिलिस्तीनी। शनिवार सुबह यहां हमला हुआ।
इजराइली हमले के बाद इमरजेंसी वर्कर्स स्कूल पहुंचे। उन्होंने शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल ले गए।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह इजराइल के स्कूल पर हुए हमले से जुड़ी है।
अल-तबीन स्कूल हमले में मारे गए लोग। तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। ये सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर है।
हमास ने हमले को भयावह बताया
हमास प्रवक्ता महमूद बासल ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं। दर्जनों घायल हुए हैं। स्कूल में फिलिस्तीनियों ने पनाह ली थी। यह भयावह हमला है।
इससे पहले गुरुवार को भी गाजा में दो स्कूलों पर इजराइली सेना ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए थे। तब इजराइली सेना ने कहा था कि उसने हमास के कमांड सेंटरों पर हमला किया है।
फिलिस्तीनी पत्रकार होसम शबात ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गाजा शहर में बमबारी वाले स्कूल में फिलिस्तीनी लोग फंसे हुए हैं। आग बुझाने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि इजराइली सेना ने पानी की सप्लाई भी काट दी है।
फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने कहा कि स्कूल में सुबह अल्लाह की इबादत करने वालों को अपराधियों ने निशाना बनाया। ये अपराध है। दुश्मन सेना स्कूल को तबाह करने के बाद वही बहाने इस्तेमाल कर रही है जो उन्होंने अस्पतालों पर हमला करने के बाद किए थे। उनकी सारी दलीलें झूठी साबित हुईं।
गाजा में हमले के बाद खंडहर इमारत। (फोटो- फाइल)
गाजा के स्कूलों पर पहले भी हमला कर चुका इजराइल
पिछले साल दिसंबर में भी इजराइल ने गाजा के 2 स्कूलों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए थे। 7 अक्टूबर से लेकर अब तक इजराइल ने 430 बार UNRWA के परिसरों पर हमला किया है।
इजराइल हमला जंग के 10 महीने पूरे हो चुके हैं। जंग में अब तक 41,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा में अब तक करीब 40,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 16 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।
गाजा में 76 साल पुराने नुसीरत रिफ्यूजी कैंप पर हमला: इजराइल ने एयरस्ट्राइक में स्कूल को निशाना बनाया, महिलाओं-बच्चों समेत 32 की मौत
हमास के खिलाफ जंग के बीच इजराइल ने सेंट्रल गाजा में 76 साल पुराने नुसीरत रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया। इस दौरान एक स्कूल को निशाना बनाया गया। फाइटर जेट से की गई इस एयरस्ट्राइक में 32 लोगों की मौत हुई है। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
[ad_2]
गाजा में स्कूल पर इजराइली हमला, 100 लोगों की मौत:सुबह नमाज पढ़ने के दौरान 3 रॉकेट दागे, इजराइल बोला- वहां आतंकी छिपे थे