in

केजरीवाल के बयान पर बढ़ता जा रहा बवाल, 17 फरवरी को AAP सुप्रीमो की कोर्ट में पेशी – India TV Hindi Politics & News

केजरीवाल के बयान पर बढ़ता जा रहा बवाल, 17 फरवरी को AAP सुप्रीमो की कोर्ट में पेशी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI FILE
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। ‘यमुना में जहर’ वाले AAP सुप्रीमो के बयान पर हरियाणा की सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केजरीवाल के खिलाफ सोनीपत की अदालत में केस दायर कराया है। इसके बाद सोनीपत कोर्ट ने केजरीवाल को समन भेजा है और 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। हरियाणा सरकार की दलील है कि केजरीवाल के बयान से दहशत फैल सकती थी ऐसे में चुनाव आयोग को केजरीवाल की कैंपेनिंग पर बैन लगाना चाहिए।

केजरीवाल ने चुनाव आयोग में दाखिल किया जवाब

चुनाव आयोग ने शिकायत के बाद केजरीवाल को बयान पर जवाब दाखिल करने को कहा था जिस पर AAP नेता ने 14 पेज का जवाब दाखिल किया है। केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर बयान दिया है और कोई भी कानून नहीं तोड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी का कहना है कि झूठ बोलना केजरीवाल की फितरत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 10 साल में केजरीवाल की सरकार ने यमुना को साफ नहीं किया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी किअगर उनमें हिम्मत है तो यमुना में डुबकी लगाने का वादा पूरा करके दिखाएं।

सीएम सैनी ने यमुना के पानी से किया आचमन

यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोपों का जवाब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनोखे अंदाज में दिया। मुख्यमंत्री सैनी ने बुधवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दहिसरा गांव के पास यमुना नदी के ‘पॉइंट नंबर-4’ का दौरा किया और पूजा-अर्चना कर यमुना के जल का आचमन किया। सैनी ने इसके बाद कहा कि जहर इस पवित्र नदी में नहीं बल्कि विपक्ष के दिमाग में भरा है। उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल झूठ की राजनीति कर रहे हैं। यमुना के पानी में ‘जहर मिलाने’ वाला उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण बयान देने के लिए अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।’

सैनी के आचमन को केजरीवाल ने बताया ढोंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की आचमन करने की तस्वीरें सामने आई तो केजरीवाल ने ट्वीट कर इसे ढोंग बताया। केजरीवाल ने कहा कि सच तो ये है कि उन्होंने यमुना का पानी पिया ही नहीं उसे मुंह में रखा और वापस यमुना में थूक दिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा कि हरियाणा सरकार उनके खिलाफ केस करना चाहती है तो करे लेकिन जिस जहरीले पानी को नायब सैनी खुद नहीं पी सकते उसे वह दिल्ली के लोगों को किसी भी कीमत पर पीने नहीं देंगे।

Latest India News



[ad_2]
केजरीवाल के बयान पर बढ़ता जा रहा बवाल, 17 फरवरी को AAP सुप्रीमो की कोर्ट में पेशी – India TV Hindi

इंटरपोल की रेड नोटिस का सामना कर रहे 2 भारतीयों को भेजा गया भारत, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Politics & News

इंटरपोल की रेड नोटिस का सामना कर रहे 2 भारतीयों को भेजा गया भारत, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Politics & News

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:  सेंसेक्स 76,500 और निफ्टी 23,150 पर कारोबार कर रहा, पावर और FMCG शेयर्स में बढ़त Business News & Hub

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 76,500 और निफ्टी 23,150 पर कारोबार कर रहा, पावर और FMCG शेयर्स में बढ़त Business News & Hub