{“_id”:”679bd19efc3ced416506749c”,”slug”:”haryana-reached-semi-finals-in-rugby-by-defeating-bihar-29-0-hisar-news-c-21-hsr1007-555386-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: रग्बी में बिहार को 29-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा हरियाणा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रग्बी की मैच विजेता हरियाणा की टीम।
हिसार। उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों के रग्बी इवेंट में हरियाणा की पुरुष टीम का जीत का सफर जारी है। वीरवार को हरियाणा की टीम ने केरल और बिहार को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
Trending Videos
हरियाणा राज्य रग्बी फुटबाल संघ के सचिव नरेंद्र सिंह मोर ने बताया कि रग्बी 7एस मुकाबलों में हरियाणा ने केरल को एकतरफा 38-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद बिहार की टीम को 29-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। हरियाणा ओलिंपिक संघ की तरफ से को-ऑर्डिनेटर और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव हिसार निवासी रविंद्र पान्नू व हरियाणा खेल दल के सचिव संदीप पराशर ने मैदान पर पहुंच कर टीम को बधाई दी। सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा।
[ad_2]
Hisar News: रग्बी में बिहार को 29-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा हरियाणा