{“_id”:”679b50d50f31c847550550a4″,”slug”:”chandigarh-new-mayor-harpreet-kaur-babla-know-about-her-and-her-family-2025-01-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh Mayor Chunav: कौन हैं हरप्रीत कौर बबला…? चंडीगढ़ की नई मेयर बनीं, जानिए उनके बारे में सबकुछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पति और बेटे के साथ चंडीगढ़ की नई मेयर हरप्रीत कौर बबला। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
#
चंडीगढ़ को नया मेयर मिल गया है। 16 पार्षदों वाली भाजपा की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला को 19 वोट मिले, जबकि आप और कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी प्रेमलता को कुल 17 ही वोट मिले। तीन वोट क्रॉस हुए हैं। यह तीनों वोट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हैं।
Trending Videos
इससे पहले आप और कांग्रेस के लोग कहते रहे कि बबला की बबली को हराना है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेयर चुनाव में पत्नी हरप्रीत कौर बबला की जीत पर पति देवेंद्र बबला का यही पहला रिएक्शन था। यहां पर वीरवार को चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में भाजपा ने बड़ा उल्टफेर कर दिया। बहुमत न होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हरप्रीत सिंह बबला चुनाव जीत गई।
हरप्रीत कौर बबला भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बबला की पत्नी हैं। दोनों पति पत्नी काफी लंबे समय से राजनीति से जुड़े हैं। बबला दंपती के दो बेटे हैं। पूरा परिवार सेक्टर-27 में रहता है। इससे पहले देवेंद्र सिंह बबला कांग्रेस पार्टी में थे। लगभग तीन साल पहले ही वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। देवेंद्र बबला और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर बबला दो-दो बार पार्षद रह चुके हैं। वे विपक्ष के नेता और चंडीगढ़ मार्केट कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
[ad_2]
Chandigarh Mayor Chunav: कौन हैं हरप्रीत कौर बबला…? चंडीगढ़ की नई मेयर बनीं, जानिए उनके बारे में सबकुछ