in

Bigg Boss 18 से निकलते ही बदला रजत दलाल का बिहेवियर! ईशा सिंह के लिए कह दी ऐसी बात Latest Entertainment News

Bigg Boss 18 से निकलते ही बदला रजत दलाल का बिहेवियर! ईशा सिंह के लिए कह दी ऐसी बात Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट रजत दलाल ने ईशा सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है. रजत ने एक पॉडकास्ट में ईशा की तुलना नौकरानी से करते हुए कहा कि ऐसी लड़कियों से शादी इसलिए की जाती है ताकि घर का काम हो जाए. इस बयान …और पढ़ें

रजत दलाल के लिए कह दी ऐसी बात….(फोटो साभार- Youtube-
The Little Adda Company)

हाइलाइट्स

  • रजत दलाल ने ईशा सिंह की तुलना नौकरानी से की.
  • रजत के बयान पर फैंस ने जमकर आलोचना की.
  • रजत और ईशा का बिग बॉस में अच्छा बॉन्ड था.

नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट रजत दलाल जो बहुत से विवादों में अक्सर घिरे रहते हैं, ने हाल ही में ईशा सिंह को लेकर एल्विश यादव के ‘Phodcast’ में कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए हैं. रजत ने ईशा के बारे में ऐसा बयान दिया है, जो उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और लोग एक दम आग बबूला हो गए.

‘बिग बॉस’ के घर में रजत और ईशा बहुत अच्छे दोस्त थे. ईशा ने हमेशा रजत को अपना भाई कहा था और गेम के दौरान उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था. लोगों ने दोनों भाई-बहन की जोड़ी को बहुत प्यार भी दिया था लेकिन अब रजत ने शो से बाहर निकलकर जो कहा, वो सबको चौंका देने वाला था.

एल्विश के पॉडकास्ट में क्या हुआ?

रजत हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जिसका नाम ‘Phodcast’ है.. इस दौरान एल्विश ने उन्हें ईशा सिंह की फोटो दिखाई और रजत ने जिस तरह का कमेंट किया, उसे सुनकर लोग गुस्से में आ गए. रजत ने ईशा को लेकर जो कहा, वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

रजत का विवादित बयान

रजत ने ईशा की फोटो देखकर उसकी तुलना नौकरानी से की और कहा-‘ऐसी लड़कियों से शादी इसलिए करते हैं ताकि मेड की जरूरत न पड़े, बर्तन अच्छे से धो देगी.’ इस बयान ने लोगों को नाराज कर दिया.

#


लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने रजत की आलोचना करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा- ‘ये उसे बहन कहता था और अब ये सब बोल रहा है!’, वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘ये कैसी सोच है?’ कई लोगों ने ये भी कहा, ‘अच्छा हुआ कि ये विनर नहीं बना.’ रजत का ये बयान उनके फैंस के लिए बहुत चौंकाने वाला था और अब सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

रजत दलाल और ईशा सिंह का ‘बिग बॉस 18’ के घर में बहुत अच्छा बॉन्ड था, लोग दोनों भाई- बहन के बॉन्ड को बहुत पसंद करते थे. उन दोनों की बहुत सी तरह की रील्स भी वायरल हुई है. लेकिन जो हाल में हुआ वो सब देखने लायक है.

homeentertainment

BB 18 से निकलते ही बदला रजत दलाल का बिहेवियर! ईशा सिंह के लिए कह दी ये बात

[ad_2]
Bigg Boss 18 से निकलते ही बदला रजत दलाल का बिहेवियर! ईशा सिंह के लिए कह दी ऐसी बात

चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया के सामने 5 मुश्किल भरे सवाल? पुणे में जीत नहीं होगी आसान Today Sports News

चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया के सामने 5 मुश्किल भरे सवाल? पुणे में जीत नहीं होगी आसान Today Sports News

अब अमेरिका पहुंचते ही हिरासत में ले लिए जाएंगे अवैध प्रवासी, ट्रंप ने किया नये कानून पर हस्ताक्षर – India TV Hindi Today World News

अब अमेरिका पहुंचते ही हिरासत में ले लिए जाएंगे अवैध प्रवासी, ट्रंप ने किया नये कानून पर हस्ताक्षर – India TV Hindi Today World News