in

दिल्ली में कब से शुरू होगा विश्व पुस्तक मेला, टिकट-टाइमिंग से लेकर जानें सब कुछ – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में कब से शुरू होगा विश्व पुस्तक मेला, टिकट-टाइमिंग से लेकर जानें सब कुछ  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
विश्व पुस्तक मेला की फाइल फोटो

नई दिल्लीः साहित्य प्रेमियों के लिए विश्व पुस्तक मेला 2025 दिल्ली के भारत मंडपम में लगने जा रहा है। विश्व पुस्तक मेला का आयोजन एक फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। इसका विषय 75वें गणतंत्र दिवस पर केंद्रित होगा और आयोजन में 50 देशों की भागीदारी रहेगी।


 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगे मेले का उद्घाटन

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुस्तक मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को करेंगी। पुस्तक मेले में 2,000 से अधिक प्रकाशक और 1,000 से ज्यादा वक्ता मेले में आएंगे। आयोजकों के अनुसार, इस साल रूस को मुख्य देश के रूप में चुना गया है। एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक ने कहा कि यह मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत और भविष्य की आकांक्षाओं को जोड़ने का मंच बनेगा। 

पुस्तक मेले में पहुंचेंगी ये हस्तियां

पुस्तक मेले में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, लेखक शशि थरूर, कवि कुमार विश्वास, फिल्मकार प्रकाश झा और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसी हस्तियां भी मेले में भाग लेंगी। इसके अलावा, ‘ब्रह्मपुत्र साहित्य उत्सव’, ‘प्रभात प्रकाशन’, ‘भारत साहित्य महोत्सव’, ‘एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल’, ‘पेंगुइन डायलॉग्स’ और ‘ग्रेट इंडियन बुक टूर’ जैसे कई साहित्यिक आयोजन मेले के दौरान समानांतर रूप से आयोजित किए जाएंगे। 

बच्चों के लिए भी मेले में होगा खास

इस साल मेले में ‘लेखक लाउंज’ और ‘चिल्ड्रन कॉर्नर’ जैसी नयी पहल की गई हैं। चिल्ड्रन कॉर्नर में कहानी सुनाने, साहित्य, कला, नृत्य और शिल्प कार्यशालाएं होंगी, जिससे बच्चों को किताबों के प्रति रुचि विकसित करने का अवसर मिलेगा।

मेले में आने के लिए कितनी होगी टिकट की कीमत

विश्व पुस्तक मेले के लिए टिकट दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों से भी खरीदा जा सकता है। टिकट की कीमत 20 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है। बच्चों को टिकट 10 रुपये में मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि स्कूल के कपड़ो में आने वाले छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।  

ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है टिकट

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 के लिए टिकट ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट nbtindia.gov.in पर जाना होगा। फिर टिकट विकल्प चुनें और “NDWBF 2025 प्रवेश टिकट” लिंक पर क्लिक करें। अपनी पसंदीदा यात्रा तिथि चुनें। आप जितने टिकट खरीदना चाहते हैं, उनकी संख्या भरें करें। भुगतान के लिए आगे बढ़ें और लेनदेन पूरा करें। प्रवेश के लिए QR कोड के साथ अपना टिकट डाउनलोड करें।

मेले की टाइमिंग

विश्व पुस्तक मेले का समय सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक रखा गया है। इस दौरान पुस्तक प्रेमी आ सकेंगे। 

किस गेट से मिलेगी एंट्री

विश्व पुस्तक मेले में आने के लिए गेट नंबर 10, गेट नंबर 4 और 6 से एंट्री मिलेगी। विशेष परिस्थितियों में  गेट नंबर 4 और 8 पर व्हीलचेयर की भी सुविधा मिलेगी। 

(भाषा इनपुट के साथ)

 

 

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली में कब से शुरू होगा विश्व पुस्तक मेला, टिकट-टाइमिंग से लेकर जानें सब कुछ – India TV Hindi

हमेशा के लिए इतना सस्ता हो गया Samsung का ये प्रीमियम स्मार्टफोन! मिलता है 12MP का फ्रंट कैमरा Today Tech News

हमेशा के लिए इतना सस्ता हो गया Samsung का ये प्रीमियम स्मार्टफोन! मिलता है 12MP का फ्रंट कैमरा Today Tech News

दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीरें वायरल Latest Entertainment News

दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीरें वायरल Latest Entertainment News