in

Karnal News: हादसे में बाइक सवार लोगों की दो की मौत Latest Karnal News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

घरौंडा। शनि मंदिर के पास वीरवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। रौंडा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बडौली गांव निवासी राजेश ने शिकायत में बताया कि उसका भाई सुरेंद्र गाड़ी पर सवार होकर आठ अगस्त को सुबह करनाल के लिए गया था। सुरेंद्र गाड़ी का काम करवा कर वापस घर नहीं आया। शुक्रवार को सुबह छह बजे उसका भतीजा योगेश उसके घर पर आया और बताया कि चाचा सुरेंद्र के साथ हादसा हो गया है और वह सरकारी अस्पताल करनाल में भर्ती हैं।

सूचना मिलते ही वे अस्पताल में पहुंचे तो वह वहां नहीं था। बाद में सूचना मिली कि सुरेंद्र का शव पोस्टमार्टम हाउस में रवा है। पोस्टमार्टम हाउस में उसके भाई के साथ अलीपुर निवासी सुमित का भी शव मिला। उन्हें पता चला कि वे दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं। व

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थीं। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। – राजभज, थाना प्रभारी, घरौंडा।

[ad_2]
Karnal News: हादसे में बाइक सवार लोगों की दो की मौत

Karnal News: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मेें स्टाफ की कमी से जूझ रहा प्रसूति कक्ष Latest Karnal News

Karnal News: कुंजपुरा गांव में जगह-जगह गंदगी देख भड़के एसडीएम Latest Karnal News