[ad_1]
चंडीगढ़. शिमला. हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को आई आपदा में लापता हुए लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operations) चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में बीते 10 दिन में 27 शव बरामद हो चुके हैं. मंडी के राजबन में 9, कुल्लू के निरमंड में 2, शिमला के के सुन्नी डेम के आसपास 15 और स्पीति की पिन वैली में एक महिला का शव मिला है. अब तक 15 शवों की पहचान हो पाई है, जबकि 11 की पहचान बाकी है. वहीं, अब भी मंडी, शिमला और कुल्लू में 37 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. हरियाणा में बीती रात को भारी बारिश हुई है.
चंडीगढ़ और पंचकूला में जबरदस्त पानी बरसा है. हालांकि, शनिवार को हल्के बादल छाए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. उधर, ओलंपिक्स में हरियाणा के पहलवान अमन सहरावत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. उधर, सिरसा के कालावाली डेरा मस्ताना शाह बलोचिस्तानी आश्रम जगमालवाली विवाद को विराम लग गया है और वसीयत के अनुसार महात्मा वीरेंद्र को गद्दी सौंपी की गई है.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने थानेसर विधान सभा क्षेत्र में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत पदयात्रा की और कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से हिसाब लेकर रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे की भेंट चढ़ा दिया. दीपेंद्र हुड्डा ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा पूरे देश को बहुत खुशी है और सिल्वर मेडल छोटी उपलब्धि नहीं है.
पेरिस ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतने के बाद शूटर सर्बजोत पहली बार अंबाला कैंट अपनी शूटिंग एकेडमी पहुंचे और यहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. मौके पर अंबाला जिला खेल अधिकारी अंबाला सीटीएम समेत जिला प्रशासन के कईं अधिकारी भी मौजूद रहे. सरबजोत ने पहले पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका. बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि अच्छा लगा रहा है कि पदक जीतने के बाद पहली बार शूटिंग एकेडमी आया और यहां पर बहुत बढ़िया स्वागत हुआ है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और ऐसे में भारी बारिश की संभावना है. फिलहाल, प्रदेश में 31 जुलाई से अब तक 55 लोग लापता हैं और 26 लाशें मिली हैं.
[ad_2]
Source link