[ad_1]
टेक जायंट गूगल ने अगस्त 2024 में Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था। गूगल की पिक्सल 9 सीरीज में आपको Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold मिलते हैं। अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और नया फोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। गूगल जल्द ही इस सीरीज में एक सस्ता पिक्सल स्मार्टफोन जोड़ने जा रहा है।
पिक्सल फैंस को जल्द ही Pixel 9 सीरीज में Google Pixel 9a देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही हैं। हालांकि अब ऐसा लगता है कि जल्द ही यह फोन लॉन्च किया जा सकता है। गूगल इस स्मार्टफोन को लिस्ट में Google Pixel 8a के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करेगी। हाल ही में Google Pixel के प्राइसिंग की कई सारी लीक्स सामने आई हैं। अब इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग डेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
प्री-बुकिंग को लेकर बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि फिलहाल गूगल की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि कई सारी लीक्स में इसके फीचर्स और प्राइसिंग की अलग-अलग डिटेल्स सामने आ रही हैं। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 9a की प्री बुकिंग 19 मार्च से शुरू हो सकती है। ऐसे में इस बात के कयास लगने लगे कि जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
लीक्स में सामने आई कीमत!
लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 26 मार्च 2025 से Google Pixel 9a को सेल के लिए उपलब्ध करा सकती है। अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के दूसरे पिक्सल स्मार्टफोन की तुलना में सस्ता और किफायती हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको कई अलग-अलग स्टोरेज और कलर वेरिएंट मिल सकते हैं। कुछ लीक्स में यह भी कहा जा रहा है कि Google Pixel 9a के बेस वेरिएंट यानी 128GB वाले मॉडल को कंपनी 499 डॉलर यानी करीब 43,203 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को कंपनी 599 डॉलर यानी करीब 51,858 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
Google Pixel 9a को एंड्रॉयड 15 के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको 6.28 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जिसमें OLED पैनल होगा। डिस्प्ले में आपको 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको 48+13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। कंपनी इस फोन में 5100mAh की बड़ी बटैरी दे सकती है।
[ad_2]
Google Pixel 9a की जल्द होगी एंट्री, Pre-Booking को लेकर हुआ बड़ा खुलासा – India TV Hindi