in

रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर – India TV Hindi Today Sports News

रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
शार्दुल ठाकुर

रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कई दिग्गज प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे एक प्लेयर ने बड़ा कारनामा किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं। शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। शार्दुल ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था और अब उन्होंने अगले ही मैच में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लिया है।

इन बल्लेबाजों को किया आउट

शार्दुल ठाकुर ने मुंबई और मेघालय के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मेघालय के खिलाफ खेले गए मुकाबले के तीसरे ओवर में ही हैट्रिक ले लिया है। शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में बालचंदर अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत सिंह सचदेवा को आउट किया है। यह तीन बल्लेबाज डक पर आउट हुए। जिसके कारण मेघालय ने सिर्फ दो रन के स्कोर पर अपने छह विकेट खो दिए। शार्दुल ठाकुर काफी शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 57 गेंदों पर 51 रन और दूसरी पारी में 135 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली थी।

इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है मौका

टीम इंडिया अब जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड में टीम इंडिया को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत भी होगी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। इंग्लैंड में वैसे भी उनका रिकॉर्ड काफी कमाल का रहा है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर पूरे रणजी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Latest Cricket News



[ad_2]
रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर – India TV Hindi

Fatehabad News: नगर पालिका से निर्माणाधीन गलियों का रिकॉर्ड किया तलब  Haryana Circle News

Fatehabad News: नगर पालिका से निर्माणाधीन गलियों का रिकॉर्ड किया तलब Haryana Circle News

बिना साफ किए यमुना का पानी पीना कितना खतरनाक? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां Health Updates

बिना साफ किए यमुना का पानी पीना कितना खतरनाक? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां Health Updates