in

लॉरेंस के इंटरव्यू मामले की हाईकाेर्ट में सुनवाई: सरकार SIT हेड के लिए देगी अधिकारियों का पैनल, सात अधिकारी हैं सस्पेंड – Punjab News Chandigarh News Updates

लॉरेंस के इंटरव्यू मामले की हाईकाेर्ट में सुनवाई:  सरकार SIT हेड के लिए देगी अधिकारियों का पैनल, सात अधिकारी हैं सस्पेंड – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू के इंटरव्यू मामले की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई आज।

गैंगस्टर लॉरेंस के पंजाब पुलिस की कस्टडी में हुए इंटरव्यू मामले काे लेकर आज (वीरवार) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। इस दौरान मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) हेड के लिए पंजाब सरकार की तरफ से सीनियर पुलिस अधिकारि

.

SIT ने इंटरव्यू से उठाया था पर्दा

ने मामले की जांच में अहम भूमिका निभाई है। क्योंकि जब यह मामला सामने आया था तो उस समय दावा किया गया था कि इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल में नहीं हुआ है। इसके बाद जैसे ही एसआईटी ने जांच तेज की तो पता चला कि एक इंटरव्यू सीआईए खरड की इमारत में तो दूसरा राजस्थान में हुआ है। यहां एसएचओ के कमरे को स्टूडियो बनाया गया। इंटरव्यू के लिए वाईफाई से लेकर अन्य सारे इंतजाम किए गए। इसके बाद अदालत ने डीएसपी समेत छह लोगों को सस्पेंड किया था। हालांकि डीएसपी ने खुद को बेकसूर बताया था। खुद को बलि का बकरा बताया था। वहीं, गैंगस्टर अब गुजरात की जेल में बंद है। जबकि फरीदकोट की जिला अदालत ने उसे एक तीन सारे पुराने फिरौती के मामले में बरी किया है।

पहले इंटरव्यू में मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी ली

लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च को ब्रॉडकास्ट हुआ था। जिसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूल की थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था। इसलिए उसे मरवाया। एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने सीआईए की कस्टडी से दिया।

दूसरे इंटरव्यू में बैरक से कॉल करने का दिया सबूत

लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर रहा है।

लॉरेंस ने मोबाइल के अंदर आने के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉरेंस के अनुसार मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाते हैं।

[ad_2]
लॉरेंस के इंटरव्यू मामले की हाईकाेर्ट में सुनवाई: सरकार SIT हेड के लिए देगी अधिकारियों का पैनल, सात अधिकारी हैं सस्पेंड – Punjab News

While signing Laken Riley Act, Trump says he’ll send ’worst criminal aliens’ to Guantanamo Today World News

While signing Laken Riley Act, Trump says he’ll send ’worst criminal aliens’ to Guantanamo Today World News

Ambala : बसपा नेता रज्जूमाजरा हत्याकांड का आरोपी सागर मुठभेड़ में ढेर, कई जवान घायल Latest Haryana News

Ambala : बसपा नेता रज्जूमाजरा हत्याकांड का आरोपी सागर मुठभेड़ में ढेर, कई जवान घायल Latest Haryana News