Karnal: मंगेतर के साथ जा रही युवती की सड़क हादसे में गई जान, नवंबर में होनी थी शादी; नर्सिंग की छात्रा थी मृतक Latest Karnal News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल

Updated Sat, 10 Aug 2024 11:52 AM IST

झज्जर के गांव सुंदरहटी निवासी मनीष ने बताया कि वह करनाल में नमस्ते चौक पर एक बैंक में कार्य करता है। वह जींद के गांव धिगाना निवासी प्रियंका (20) के साथ बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। प्रियंका करनाल में नर्सिंग का पेपर देने आई थी।


मृतका
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


करनाल में मंगेतर के साथ नर्सिंग का पेपर देकर घर जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगेतर घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों बाइक पर सवार होकर करनाल से पानीपत की ओर जा रहे थे। जीटी रोड पर कंबोपुरा के समीप एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

Trending Videos

जिससे नर्सिंग छात्रा सड़क की तरफ गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई और मंगेतर सड़क की दूसरी तरफ गिर गया। इस दौरान राहगीर मौके पर एकत्रित हो गई और घायल मंगेतर व युवती को अस्पताल में दाखिल कराया। जहां युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नवंबर में होनी थी शादी

झज्जर के गांव सुंदरहटी निवासी मनीष ने बताया कि वह करनाल में नमस्ते चौक पर एक बैंक में कार्य करता है। वह जींद के गांव धिगाना निवासी प्रियंका (20) के साथ बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। प्रियंका करनाल में नर्सिंग का पेपर देने आई थी। प्रियंका के पिता संतराज सिंह ने बताया कि प्रियंका उसकी इकलौती बेटी थी। जिसकी सगाई करीब पांच-छह माह पहले की थी। नवंबर में शादी होने वाली थी। शादी को लेकर तैयारियां कर रहे थे।

[ad_2]
Karnal: मंगेतर के साथ जा रही युवती की सड़क हादसे में गई जान, नवंबर में होनी थी शादी; नर्सिंग की छात्रा थी मृतक