{“_id”:”679a6760da110700140c1660″,”slug”:”now-only-two-contenders-face-each-other-for-the-post-of-head-in-the-district-bar-elections-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129217-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अब जिला बार चुनाव में प्रधान पद के लिए दो दावेदार ही आमने-सामने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सोनू शर्मा, कन्हैयालाल, नीर कैलाश।
भिवानी। अब जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद की दौड़ में दो दावेदार ही आमने-सामने रहने के आसार है। हालांकि वीरवार को नाम वापसी होनी है। बुधवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन संयुक्त सचिव, ऑडिटर और लाइब्रेरियन पद के लिए कोई दूसरा आवेदन नहीं आया।
Trending Videos
ऐसे में सोने शर्मा संयुक्त सचिव, कन्हैयालाल ऑडिटर और नीर कैलाश को निर्विरोध लाइब्रेरियन चुनने का रास्ता भी साफ हो गया। इनकी विधिवत घोषणा वीरवार को नामांकन वापस लेने के बाद कर दी जाएगी। वीरवार को ही उम्मीदवारों की सूची को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद बार चुनावी मैदान में किन-किन धुरंधरों के बीच सीधी टक्कर होगी इसका भी पता लग जाएगा।
जिला बार चुनाव में प्रधान पद के लिए एडवोकेट हरेंद्र सिंह भालोठिया और संदीप सिंह का नामांकन ही दाखिल हुआ है। इसी तरह उप प्रधान पद के लिए एडवोकेट मुकेश अग्रोहिया, रेनूबाला सैनी ने नामांकन किया है। इसी तरह सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में आए हैं। इनमें एडवोकेट संदीन बिडोलिया, विनोद भारद्वाज, ज्योति तंवर, प्रिया लेघां, कांति चंद्र कौशिक शामिल है।
संयुक्त सचिव के लिए केवल सोनू शर्मा ने ही आवेदन किया। कोषाध्यक्ष के लिए दो नामांकन दाखिल हुए हैं। इनमें एडवोकेट मनोज हजारी, एडवोकेट कंचन शामिल है। ऑडिटर पद के लिए केवल एक आवेदन कन्हैयालाल का प्राप्त हुआ। जबकि लाइब्रेरियन के लिए भी नीर कैलाश ने ही नामांकन दाखिल किया।
अब बार में तीन पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है जबकि प्रधान और उपप्रधान के लिए दो-दो दावेदार ही आमने सामने हैं। जबकि बार सचिव के लिए पांच उम्मीदवारों में घमासान होने के आसार है। हालांकि नाम वापसी के बाद ही तय होगा कि कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में डटे रहेंगे और कौन-कौन नाम वापस लेंगे। लेकिन प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों में ही मुख्य तौर पर सीधा मुकाबला बने रहने के आसार है।
जिला बार चुनाव के लिए वीरवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर दी जाएगी। 28 फरवरी को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन शाम को नतीजे भी घोषित होंगे। अब करीब एक माह तक बार चुनाव के लिए जिला न्यायालय परिसर का माहौल थोड़ा गर्म रहेगा। क्योंकि चुनावों को लेकर ही अधिवक्ताओं की अब ज्यादा सक्रियता भी बनी रहेगी।
[ad_2]
Bhiwani News: अब जिला बार चुनाव में प्रधान पद के लिए दो दावेदार ही आमने-सामने