in

Budget 2025: मारुति और टाटा ने वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें, बजट में घरेलू मांग बढ़ाने पर दिया जाए जोर – India TV Hindi Business News & Hub

Budget 2025: मारुति और टाटा ने वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें, बजट में घरेलू मांग बढ़ाने पर दिया जाए जोर  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE टाटा कर्व

Budget 2025: बजट पेश होने में 3 दिन का समय बचा है। इस बार का बजट खास होने की उम्मीद है। वाहन कंपनियों को भी बजट से काफी उम्मद है। ऑटो कंपनियों ने वित्त मंत्री से मांग कि है कि घरेलू बाजार में गाड़ियों को बिक्री बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री को उपभोग बढ़ाने वाले उपायों पर विचार करना चाहिए। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि आगामी बजट में समग्र उपभोग की गति में सुधार के लिए कोई भी उपाय सुस्त वृद्धि से जूझ रहे वाहन उद्योग की मदद करेगा। वहीं, टाटा मोटर्स के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पीबी बालाजी ने बुधवार को कहा कि बाहरी वातावरण बेहद धुंधले होने की स्थिति में मांग को बढ़ाने और घरेलू वृद्धि तेज करने के लिए केंद्रीय बजट में उपभोग बढ़ाने वाले उपायों पर विचार किया जा सकता है।

गाड़ियों की बिक्री घटने से बढ़ी चिंता 

बालाजी ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर चर्चा में कहा कि अच्छे त्योहारी मौसम के बाद कई कारकों की वजह से मांग कमजोर रही है। इसमें नकदी की तंग स्थिति और बाजार की स्थिति का ‘बहुत अच्छा नहीं होना जैसे कारक शामिल हैं। हालांकि यह संकट जैसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के आम तौर पर मजबूत रहने और सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे में निवेश के प्रभाव के कारण आगे चलकर मांग में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर (बजट में) उपभोग (बढ़ाने) के उपाय भी किए जाते हैं तो इससे बाहरी हालात बहुत बेहतर नहीं होने की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।’’ 

मारुति को वृद्धि बढ़ने की उम्मीद

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पिछली तीन तिमाहियों में इसी तरह की वृद्धि देखने के बाद चौथी तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री में लगभग 3.5 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती से बजट की उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वाहन उद्योग से जुड़ी ज़्यादातर गतिविधियां अब जीएसटी के दायरे में हैं। लेकिन अगर देश में खपत को गति देने के लिए कोई भी कदम उठाया जाता है, तो यह सभी के लिए अच्छा होगा।” उन्होंने कहा, “जो भारत के लिए अच्छा है, वह मारुति के लिए भी अच्छा है। मेरा दृढ़ विश्वास है और इसके विपरीत भी, जो मारुति के लिए अच्छा है, वह भारत के लिए भी अच्छा है। इसलिए, अगर अर्थव्यवस्था अच्छी चलती है, अगर खपत बढ़ती है, तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।” 

#

Latest Business News



[ad_2]
Budget 2025: मारुति और टाटा ने वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें, बजट में घरेलू मांग बढ़ाने पर दिया जाए जोर – India TV Hindi

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’ Latest Entertainment News

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’ Latest Entertainment News

कनाडाई एजेंसी बोली-निज्‍जर की हत्‍या में भारत का हाथ नहीं:  पिछले चुनावों में दखल का आरोप लगाया, भारत बोला- हमारा इसमें कोई रोल नहीं Today World News

कनाडाई एजेंसी बोली-निज्‍जर की हत्‍या में भारत का हाथ नहीं: पिछले चुनावों में दखल का आरोप लगाया, भारत बोला- हमारा इसमें कोई रोल नहीं Today World News