{“_id”:”679a4f8f8287f667f70ffea2″,”slug”:”mayor-election-in-chandigarh-voting-start-in-morning-11-am-all-updates-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”BJP vs AAP: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज… किसके सिर सजेगा ताज?, जानिए वोट का गणित, सभी दलों को एक बात की टेंशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ मेयर पद के लिए प्रेमलता और हरप्रीत बबला के बीच मुकाबला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव वीरवार (30) जनवरी को है। मेयर के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी होगा। चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे से नगर निगम के असेंबली हॉल में शुरू होगी। भाजपा से मेयर पद की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला और आम आदमी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी प्रेमलता के बीच मेयर पद का मुकाबला है। राजनीतिक दलों की ओर से मेयर चुनाव में जीत के लिए हर कोशिशें की जा रही हैं। बता दें कि राजनीतिक दलों ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए अपने-अपने पार्षदों को अलग-अलग जगह ठहराया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद रोपड़ के कीकर लॉज में ठहरे हैं तो कांग्रेस के पार्षद लुधियाना में हैं।
Trending Videos
भाजपा की ओर से मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन की ओर से मेयर पद के लिए प्रेमलता, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता उम्मीदवार हैं। आप और कांग्रेस गठबंधन में मेयर पद आप को मिला है, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर कांग्रेस के पास है।
इस तरह होगी मतदान प्रक्रिया
सुबह 11 बजे सभी पार्षद अपने अपने सीट पर आ जाएंगे। सुबह 11.02 बजे नगर निगम सचिव की ओर से प्रीजाइडिंग अफसर मनोनीत पार्षद डॉ. रमणीक सिंह बेदी सीट ग्रहण करने के लिए निवेदन करेंगे। सुबह 11.05 बजे डॉ. रमणीक सिंह बेदी प्रीजाइडिंग अफसर की सीट ग्रहण करेंगे। राष्ट्रीय गान होगा। इसके बाद प्रीजाइडिंग अफसर की ओर से मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मतदान के बाद प्रीजाइडिंग अफसर की ओर से मतों की गिनती होगी। गिनती के बाद परिणाम घोषित होगा। इसके बाद सचिव नगर निगम नए मेयर को पद ग्रहण करने का निवेदन करेंगे। उसके बाद बैलेट पेपर को प्रीजाइडिंग अफसर की उपस्थिति में सील किया जाएगा। अंत में नए मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे।
गठबंधन… फिर भी दूरी
सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद जहां रोपड़ के रिसोर्ट में है तो कांग्रेस के पार्षद लुधियाना में हैं। गठबंधन होने के बावजूद दोनों पार्टियों के पार्षद अलग-अलग क्यों ठहरे हुए हैं। इसे दोनों पार्टियों के बीच असंतोष से जोड़ कर देखा जा रहा है। क्योंकि, पिछले मेयर चुनाव में दोनों पार्टियों के पार्षद एक साथ रोपड़ के रिजॉर्ट में थे।
छह ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा चुनाव
वीरवार को होने वाले चुनाव के दौरान निगम के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी। डीसी की तरफ से 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। निगम के बिल्डिंग के दोनों तरफ तीन नाके लगाए जाएंगे। इस संबंध में डीसी निशांत कुमार यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस बार भी चुनाव सेक्रेट बैलट पेपर से ही होंगे, क्योंकि अदालत ने हाथ खड़े करवाकर चुनाव कराने की मांग को स्वीकार नहीं किया है।
वर्तमान में वोट का गणित
भाजपाः 16 पार्षद
आम आदमी पार्टीः 13 पार्षद
कांग्रेसः 6 पार्षद और एक सांसद
[ad_2]
BJP vs AAP: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज… किसके सिर सजेगा ताज?, जानिए वोट का गणित, सभी दलों को एक बात की टेंशन