[ad_1]


हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला महेंद्रगढ़ का पूरा प्रशासनिक अमला बुधवार सायं ऐतिहासिक गांव सिहमा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पहुंचा। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर ग्रामीणों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं। वहीं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की सांस्कृतिक टीम ने रागनियों के जरिए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का बखान किया। इससे पहले विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को डीसी ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मकसद है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो। इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल के गांव सिहमा में डीसी-एसपी ने किया रात्रि ठहराव कार्यक्रम