in

11 साल में माता-पिता को खोया, गुरु को हराकर पेरिस पहुंचा…झूम उठा अमन का गांव Latest Haryana News

[ad_1]

झज्जर. हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में कुश्ती मुकाबले में ब्रान्ज मेडल जीता है. शुक्रवार देर रात हुए मुकाबले में अमन ने जीत हासिल की और भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिलाया. अमन सहरावत की कहानी बेहद ही प्रेरणादायक है. ओलंपिक्स में मेडल जीतने के बाद अमन का गांव झूम उठा.

जानकारी के अनुसार, अमन की जीत से उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल रहा. रात को गांव बिरोहड़ में लोगों ने बेटे की जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अमन के घर पर जुटे थे. अमन की कुश्ती देखने के लिए झज्जर के बिरोहड़ गांव में उनके घर के बाहर एक बड़ी स्क्रिन ग्रामीणों की ओर से लगाई गई थी और आधा गांव स्क्रीन के सामने उनकी जीत की दुआएं मांगता रहा. अमन के ताऊ का कहना है कि अमन के वापस भारत लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा.

जिससे से सीखी कुश्ती उसी को हराया

रेसलर अमन सहरावत की ये सफलता बेहद खास है, क्योंकि इस कैटेगरी में भारत ने लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीत लिए हैं. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने भी 57 किलो कैटेगरी में हिस्सा लिया था और सिल्वर मेडल जीता था. रवि का भी वो पहला ही ओलंपिक था. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि अमन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रवि के साथ ही ट्रेनिंग करत था और उन्हें अपना गुरु मानता है. इस बार उन्होंने नेशनल ट्रायल्स में रवि दहिया को ही हराकर क्वालिफायर्स में जगह बनाई थी और फिर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया था.

अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम कुश्ती में कांस्य पदक जीतते हुए पेरिस ऑलिंपिक्स में भारत को छठा मेडल दिलाया. (PTI फोटो)

गौरलतब है कि अमन सरहावत का जन्म साल 2003 में झज्जर जिले में हुआ था. अमन एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं. अमन ने अपना पहला खिताब साल 2021 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता था. अमन के माता-पिता की साल 2014 में मौत हो गई थी. तब वह महज 11 साल के थे. साल 2013 में माता कमलेश और 2014 में पिता सोमवर सहरावत का स्वर्गवास हो गया था, लेकिन छोटी उम्र में माता-पिता का साया उठ जाने के बावजूद अमन का हौसला कम नहीं हुआ. आठ वर्षीय अमन को जब परिजनों ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में भेजने की योजना बनाई, तब दिल्ली जाने से छह महीने पूर्व उनकी माता का निधन हो गया था और फिर दिल्ली जाने के छह महीने बाद उनके पिता का निधन हो गया था.

ढाणी में रहता है अमन का परिवार

अमन साधारण किसान परिवार से हैं और उनके हिस्से में केवल ढाई एकड़ जमीन आती है. माता-पिता के निधन के बाद अमन की परवरिश उनके चाचा-ताऊ व दादा ने मिलकर की. अमन की बहन पूजा फिलहाल बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही है. वर्तमान में अमन के दादा मांगेराम, उनके ताऊ सुधीर, जयवीर और चाचा रणवीर, कर्मवीर, वेद प्रकाश आदि परिजन गांव से दो किलोमीटर दूर नौगांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बनी छोटी सी ढाणी में रहते हैं.

अमन की उपलब्धियां

  1. अंडर-17 फ्री स्टाइल 2022 में किर्गिस्तान में स्वर्ण पदक जीता.
  2. रैंकिंग श्रृंखला अल्माटी में स्वर्ण पदक जीता.
  3. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में स्वर्ण पदक जीता.
  4. 2018 चैंपियनशिप मनामा 2022 में स्वर्ण पदक जीता.
  5. एशियन चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीता.
  6. तीन बार भारत कुमार रह अमन ने साल 2023 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीता.
  7. जनवरी 2024 में ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड जीता.
  8. अब पेरिस ओलंपिक्स में कुश्ती के 57 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

देर रात परिवार ने मनाया जश्न
अमन की जीत की खुशी में देर रात पूरा देश झूम उठा. रोहतक में भी उनके परिवार ने खुशियां मनाई. अमन की चचेरी बहन ज्योति ने बताया कि बेहद खुशी का पल है कि भाई ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. हमारे गांव, प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात थी. जब भाई का दिल्ली गया था, तब से भाई का सपना था. भाई का सपना था कि ब्रॉन्ज मेडल गोल्ड से ही कम है. पेरिस जाने से पहले ही भाई से बात हुई थी. अमन की मौसी ने बताया कि अमन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसकी माता का काफी पहले निधन हो गया था. अमन की जीत पर मासी सुमन की आंख में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि ये आंसू खुशी के अलावा गम के भी हैं. अमन के ताऊ ने बताया कि बेटे ने देश का नाम रोशन किया है.

Tags: 2020 Summer Tokyo Paralympics, Haryana news live, Haryana News Today, Paris olympics 2024, Ravi Dahiya, Wrestling Federation of India

[ad_2]

Source link

Karnal News: सीआईए-वन ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को दबोचा Latest Karnal News

ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1:37 गोल्ड समेत 87 मेडल जीते; भारत 5 ब्रॉन्ज, 1 सिल्वर के साथ 69वें स्थान पर Today Sports News

ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1:37 गोल्ड समेत 87 मेडल जीते; भारत 5 ब्रॉन्ज, 1 सिल्वर के साथ 69वें स्थान पर Today Sports News