in

Elon Musk का बड़ा कदम, X Money डिजिटल वॉलेट जल्द होगा लॉन्च! जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

Elon Musk का बड़ा कदम, X Money डिजिटल वॉलेट जल्द होगा लॉन्च! जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एलन मस्क एक्स पर कई बड़े बदलाव कर चुके हैं।

एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की कमान संभाली तब से इसमें दर्जनों बदलाव कर चुके हैं। अभी भी यह सिलसिला जारी है। मस्क एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाने की दिशा में इस पर आए दिन कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं। मस्क अब एक्स को परफेक्ट ऐप बनाने के लिए एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है। X प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी जल्द ही फाइनेंशियल सर्विस को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसके लिए Visa के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है।

#

Visa के साथ पार्टनरशिप के ऐलान के बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि जल्द ही एक्स यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिल पाएगी। कंपनी X Money के वॉलेट में फंड ट्रांसफर करने, यूजर्स को पेमेंट करने के लिए डेबिट क्रिडिट कार्ड से लिंक करने और साथ ही यूजर्स के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए वीजा डायरेक्ट का यूज करेगी। आइए आपको X Money के बारे में डिटेल से बताते हैं।

आपको बता दें कि X की CEO Linda Yaccarino ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि X-Visa पार्टनरशिप, वीजा डायरेक्ट के जरिए यूजर्स के एक्स वॉलेट में सुरक्षित और तत्काल फंड की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके जरिए डेबिट कार्ड को भी जोड़ा जाएगा। इससे पर्सन टू पर्सन पेमेंट संभव हो पाएगा।

X Money अपने ग्राहकों को पैसे को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन देगा। सीईओ का दावा है कि इस साल X Money को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।

याद दिला दें कि एलन मस्क ने एक्स की कमान संभालने के बाद प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा लाने की बात कही थी। वीजा के साथ पार्टनरशिप के बाद ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस सर्विस को पहले अमेरिका में लॉन्च करेगी और फिर इसके बाद फेज वाइज अलग-अलग देशों के लिए यह लॉन्च की जाएगी। हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आईं थी जिसमें X Money के इस साल के तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 256GB को सिर्फ 17299 में खरीदने का मौक, Flipkart में 56% की हुई कटौती



[ad_2]
Elon Musk का बड़ा कदम, X Money डिजिटल वॉलेट जल्द होगा लॉन्च! जानें डिटेल्स – India TV Hindi

‘SK25’ update: ‘Parasakthi’ is the title of Sivakarthikeyan’s next with Sudha Kongara; title teaser out Latest Entertainment News

‘SK25’ update: ‘Parasakthi’ is the title of Sivakarthikeyan’s next with Sudha Kongara; title teaser out Latest Entertainment News

इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में किया घातक एक्शन, ताबड़तोड़ गोलीबारी से मच गई दहशत – India TV Hindi Today World News

इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में किया घातक एक्शन, ताबड़तोड़ गोलीबारी से मच गई दहशत – India TV Hindi Today World News