in

रिपोर्ट- कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा सकता है भारत: बजट में ऐलान संभव; ट्रम्प ने दी थी ज्यादा टैक्स लगाने की धमकी Today World News

रिपोर्ट- कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा सकता है भारत:  बजट में ऐलान संभव; ट्रम्प ने दी थी ज्यादा टैक्स लगाने की धमकी Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत अमेरिका से 20 ऐसे सामान आयात करता है जिन पर 100% से ज्यादा टैरिफ लगता है।

भारत, अमेरिका से आयात करने वाले कुछ महंगे सामानों के टैरिफ में कटौती कर सकता है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के दौरान इसकी घोषणा कर सकती हैं। स्टील, महंगी मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान इस लिस्ट में हैं, जिनके टैरिफ में कटौती हो सकती है।

भारत अमेरिका से 20 ऐसे सामान इंपोर्ट करता है जिन पर 100% से ज्यादा टैरिफ लगता है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।

अमेरिका भारत का बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार 118 अरब डॉलर से ज्यादा रहा था। इसमें भारत का ट्रेड सरप्लस 41 अरब डॉलर रहा था।

ट्रम्प ने कहा था अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे

ट्रम्प ने कल कहा था-

QuoteImage

हम उन देशों और बाहरी लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। देखिए दूसरे देश क्या करते हैं। चीन बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। भारत, ब्राजील और बाकी देश भी ऐसा ही करते हैं। हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे क्योंकि हम अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे।

QuoteImage

टैरिफ घटा-बढ़ाकर व्यापार कंट्रोल करते हैं देश

टैरिफ दूसरे देशों से एक्सपोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाला टैक्स है। इसे घटा-बढ़ाकर ही देश आपस में व्यापार को कंट्रोल करते हैं। प्रोडक्ट्स इम्पोर्ट करने वाला देश टैरिफ इसलिए लगाता है, ताकि बाहर से आए सामान के मुकाबले देश में बने सामान की कीमत कम रह सके।

तय टैक्स से ज्यादा टैरिफ ना लगाया जा सके, इसके लिए सभी देश विश्व व्यापार संगठन के साथ बातचीत कर एक बाउंड रेट तय करते हैं।

ट्रम्प ने दी थी 100% टैरिफ लगाने की धमकी

ट्रम्प ने इलेक्शन कैंपेन के दौरान BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। ट्रम्प का कहना था हमें BRICS देशों से गारंटी चाहिए कि वो ट्रेड के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह, कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे और न ही किसी दूसरे देश की करेंसी में ट्रेड करेंगे। अगर BRICS देश ऐसा करते हैं तो उन्हें अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

भारत, ब्राजील और चीन तीनों की BRICS देशों के मेंबर हैं। भारत अपना 17% से ज्यादा विदेशी व्यापार अमेरिका से करता है। अमेरिका भारतीय एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स जैसे फल और सब्जियों का सबसे बड़ा खरीदार है। 2024 में अमेरिका ने भारत से 18 मिलियन टन चावल भी इम्पोर्ट किया है।

ऐसे में अगर अमेरिका 100% टैरिफ लगाता है तो अमेरिकी बाजारों में भारतीय प्रोडक्ट्स भी दोगुनी कीमत पर बिकने लगेंगे। इससे अमेरिकी जनता के बीच इसकी डिमांड कम हो जाएगी।

—————————————

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प की भारत-चीन पर टैरिफ लगाने की धमकी:कहा- ये देश हमारे प्रोडक्ट पर भारी टैरिफ लगा रहे; अब हम भी ज्यादा टैक्स लगाएंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका वापस उस सिस्टम को अपनाए जिसने उसे धनी और ताकतवर बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रिपोर्ट- कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा सकता है भारत: बजट में ऐलान संभव; ट्रम्प ने दी थी ज्यादा टैक्स लगाने की धमकी

जॉब लगते ही एक्सरसाइज करना छोड़ देते हैं युवा, कम नींद लेने की पड़ जाती है आदत Health Updates

जॉब लगते ही एक्सरसाइज करना छोड़ देते हैं युवा, कम नींद लेने की पड़ जाती है आदत Health Updates

‘SK25’ update: ‘Parasakthi’ is the title of Sivakarthikeyan’s next with Sudha Kongara; title teaser out Latest Entertainment News

‘SK25’ update: ‘Parasakthi’ is the title of Sivakarthikeyan’s next with Sudha Kongara; title teaser out Latest Entertainment News