[ad_1]
अंबाला सिटी में संपत्ति कर न देने वाले सरकारी विभागों और निजी संपत्ति कर मालिकों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निगम टीम लगातार शहर में संपत्ति कर न देने पर भवनों को सील कर रही है। बुधवार को नगर निगम की टीम कचहरी रोड स्थित एसबीआई बैंक को सील करने के लिए पहुंची। काफी देर तक चली बातचीत के बाद बैंक की ओर से दो दिन का समय बकाया संपत्ति भरने के लिए लिया गया है।
नगर निगम के संपत्तिकर शाखा से हरीश छाबड़ा ने बताया कि एसबीआई बैंक पर 2010 से 29 लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया था। बैंक की ओर से बीते माह 15 लाख रुपए संपत्ति कर जमा करवाया जा चुका है, जबकि 14 लाख रुपए संपत्ति कर बकाया है। बैंक की ओर से अपने उच्च अधिकारियों को भुगतान के लिए ईमेल भेजी गई है। दो दिन में बैंक की ओर से नगर निगम को भुगतान किया जाएगा।
[ad_2]
Source link