in

चुम दरांग पर फिदा हैं करण वीर मेहरा, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘तुम मुझे जहर लगती हो…’ Latest Entertainment News

चुम दरांग पर फिदा हैं करण वीर मेहरा, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘तुम मुझे जहर लगती हो…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra On Chum: करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने हाल ही में बिग बॉस 18 में अपनी केमिस्ट्री से खूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों का बॉन्ड शो का मेन अट्रैक्शन था. फैंस तो ये तक कहने लगे थे कि करण और चुम के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप है. वहीं बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद करण वीर ने चुम संग अपनी कई कोजी तस्वीरें शेयर की हैं. जिनके बाद एक बार फिर फैंस ने अटकलें लगाना शुरू रर दिया है कि करण और चुम दरंग एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

करण ने चुम संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें?
बता दें कि बुधवार को, करण वीर मेहरा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर चुम के साथ रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. तस्वीरों में बिग बॉस 18 विनर चुम को थामे हुए कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आए.  तस्वीरों में से एक में चुम करण को किस करती हुई भी दिखीं.

वहीं तस्वीरें शेयर करने के साथ करण ने जो कैप्शन लिखा है उसने भी हर किसी का ध्यान खींचा है. करण ने लिखा है, ”मैंने जो कुछ भी सोचा है वो सिर्फ वक्त आने पे कर जाऊंगा. तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हारे पr के मर जाऊंगा.’

 

तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद, चुमवीर के फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया और जोड़े पर खूब प्यार बरसाया. एक फैन ने लिखा, “आप प्यारे हैं.” कई और ने भी चुमवीर की जोड़ी की तारीफ की है. 

चुम दरांग पर फिदा हैं बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा, अब रोमांटिक तस्वीरें कर दीं शेयर , लिखा-'तुम मुझे जहर लगती हो...

करण वीर संग रिलेशनशिप पर क्या बोली थीं चुम दरंग
इस बीच, बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद, न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान चुम से पूछा गया था कि क्या उनका करण वीर मेहरा के साथ रोमांटिक रिश्ता है. इस पर चुम ने जवाब दिया था, “ये दोस्ती चलती रहेगी. हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है, ये दोस्ती घर के बाहर भी जारी रहेगी.” वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वह और करण रोमांटिक रिलेशनशिप में  हैं, तो चुम ने हंसते हुए कहा, “मुझे ये नहीं पता.”

करण वीर मेहरा बने हैं बिग बॉस 18 के विनर
बता दे कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ था. करण वीर मेहरा सीजन 18 के विनर बने थे वहीं चुम भी फाइनलिस्ट में से एक थे. शो के बाकी के फाइनलिस्ट में विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह थे.

ये भी पढ़ें:-कोविड महामारी के बाद अक्षय की रिलीज हुई थीं 12 फिल्में, एक को छोड़ सभी रही फ्लॉप, जानें- कलेक्शन



[ad_2]
चुम दरांग पर फिदा हैं करण वीर मेहरा, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘तुम मुझे जहर लगती हो…’

DeepSeek के बाद एक और चीनी कंपनी के AI मॉडल ने किया कमाल, OpenAI को पछाड़ा, ऐसे करता है काम Today Tech News

DeepSeek के बाद एक और चीनी कंपनी के AI मॉडल ने किया कमाल, OpenAI को पछाड़ा, ऐसे करता है काम Today Tech News

शरीर में सबसे आम होते हैं इस कैंसर के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं पहचान Health Updates

शरीर में सबसे आम होते हैं इस कैंसर के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं पहचान Health Updates