[ad_1]
Last Updated:
FIITJEE, IIT Coaching Centre:आईआईटी ग्रेजुएट डीके गोयल ने 1992 में 10 हजार रुपये से फिटजी कोचिंग सेंटर की शुरुआत की, जो आगे चलकर 542 करोड़ का कारोबार बन गया. अब सेंटर बंद होने और फीस विवाद के कारण उन पर गिरफ्ता…और पढ़ें
Fiitjee News, Owner DK Goyal: फिटजी के मालिक डीके गोयल की कहानी..
FIITJEE, IIT Coaching Centre: कहते हैं सफलता और असफलता दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं. सफल होने के बाद जरा सी चूक इसे कब असफलता में बदल देती है, इसका पता चलते-चलते काफी देर हो जाती है. यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एक आईआईटी से ग्रेजुएट शख्स ने आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए पूरे देश भर में कोचिंग सेंटर खोले. इन सेंटरों से उसे ऐसी शोहरत मिली कि उसकी किस्मत चमक गई. 542 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया, लेकिन एक चूक ने पूरा खेल बिगाड़ दिया और अब उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी…
JEE NEET Coaching: कुछ समय पहले तक जब जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की चर्चा होती थी, तो उसमें सबसे पहला नाम आता था फिटजी (FIITJEE). IIT-JEE की कोचिंग के लिए फिटजी (FIITJEE) बड़ा नाम हुआ करता था. बच्चों में इस कोचिंग में एडमिशन लेने की होड़ हुआ करती थी. मां-बाप भी चाहते थे कि उनका बच्चा जेईई की तैयारी के लिए इसी कोचिंग में जाए. देश भर में फिटजी (FIITJEE) के कोचिंग सेंटर खुल गए. यहां पढ़ने वालों की तादाद भी बढ़ती गई। दिल्ली, नोएडा समेत देश भर के कई शहरों में कुल 72 सेंटर खुल गए.
FIITJEE Coaching Center Closed: अचानक से बंद हो गए सेंटर
अब अचानक से खबर आई कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के पांच शहरों में FIITJEE के सेंटर बंद हो रहे हैं, जिसके बाद हजारों बच्चे अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं. काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने मोटी फीस भी भरी थी, जिसके बाद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा. जगह-जगह पर इस कोचिंग संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इधर, मध्य प्रदेश के भोपाल में एमपी नगर थाने में फिटजी कोचिंग व उसके मालिक समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यहां तकरीबन 700 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते थे. हर स्टूडेंट से 2 से 6 लाख रुपये की फीस ली गई थी. पुलिस कंप्लेंट के बाद भोपाल के कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है और इसके मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गोयल की गिरफ्तारी के लिए तीन स्पेशल टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है और गोयल के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
FIITJEE Owner DK Goel Story: 10 हजार से रखी थी नींव
फिटजी के मालिक डीके गोयल की कहानी भी काफी दिलचस्प है. खुद IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले गोयल ने एक ऐसा कोचिंग सेंटर खोलने की सोची, जो IIT-JEE के सेलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को गाइड कर सके. उन्होंने वर्ष 1992 में महज 10 हजार रुपये से दिल्ली में एक छोटे से कोचिंग सेंटर की शुरुआत की, जहां से तैयारी करने वाले बच्चों का आईआईटी में सिलेक्शन होने लगा. यहां पढ़ने वाले कई स्टूडेंट्स इस परीक्षा में टॉप भी कर गए, जिसके बाद इस कोचिंग संस्थान का नाम हो गया. धीरे-धीरे फिटजी IIT के साथ-साथ नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी भी कराने लगा.
FIITJEE Net worth: खड़ा कर दिया 542 करोड़ का कारोबार
एक रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 1997 में IIT-JEE में सबसे अधिक सिलेक्शन फिटजी से ही हुए थे, जिसके बाद इसकी डिमांड और बढ़ गई. इसके बाद फिटजी ने देश भर में कुल 73 स्टडी सेंटर खोले. इसके अलावा, डीके गोयल ने दो ग्लोबल स्कूल, 6 वर्ल्ड स्कूल और 72 एसोसिएट स्कूल भी चलाए. इस तरह फिटजी का कारोबार बढ़ता चला गया. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2023 में फिटजी का कुल कारोबार 542 करोड़ रुपये था, लेकिन अब देश भर के कई शहरों में कोचिंग सेंटर बंद होने के कारण जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और इसके मालिक डीके गोयल पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.
January 29, 2025, 13:57 IST
[ad_2]