{“_id”:”67999df0b0de842ca905da2a”,”slug”:”accident-in-maha-kumbh-devotees-from-sector-20-gugga-madi-temple-of-chandigarh-are-safe-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाकुंभ में हादसा: चंडीगढ़ के सेक्टर 20 मंदिर से गए सभी श्रद्धालु सुरक्षित, भगदड़ के बाद सभी अखाड़े में लाैटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ से महाकुंभ में गए श्रद्धालु सुरक्षित – फोटो : संवाद
विस्तार
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज माैनी अमावस्या के अमृत स्नान के दाैरान भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों को चोट आई है। चंडीगढ़ सेक्टर 20 के गुग्गा माड़ी मंदिर से कुंभ स्नान के लिए गया श्रद्धालुओं का दल सुरक्षित है। भगदड़ और भीड़ के कारण सभी श्रद्धालु अखाड़े में लौट गए हैं।
Trending Videos
सभी श्रद्धालु मंदिर के प्रमुख पंडित किशोरी लाल की अध्यक्षता में मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए गए थे। यह दल 25 जनवरी को मंदिर से रवाना हुआ था।
पंडित किशोरी लाल ने बताया कि दल के सभी लोग देर रात ही स्नान के लिए लाइन में लग गए थे। लेकिन जब भगदड़ मची तो सभी लोग अखाड़े में लाैट आए। सभी लोग सुरक्षित हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास चंडीगढ़ से बहुत से लोगों के फोन आ रहे हैं। हम लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
[ad_2]
महाकुंभ में हादसा: चंडीगढ़ के सेक्टर 20 मंदिर से गए सभी श्रद्धालु सुरक्षित, भगदड़ के बाद सभी अखाड़े में लाैटे