in

पंजाब बीजेपी का फोकस 2027 विधानसभा चुनाव: संगठन की मजबूती पर काम, 27 फरवरी तक होंगे संगठन चुनाव, 2017 से सत्ता से बाहर – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब बीजेपी का फोकस 2027 विधानसभा चुनाव:  संगठन की मजबूती पर काम, 27 फरवरी तक होंगे संगठन चुनाव, 2017 से सत्ता से बाहर – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब बीजेपी संगठन चुनाव की तैयारी में।

पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की जंग के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अब सबसे पहले संगठन को मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए बूथ अध्यक्ष, सर्कल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तक के चुनावों करवाए जाएंगे। यह सारी प्रक्रिया 27 फरवरी तक

.

14 फरवरी से शुरू होंगे चुनाव

बीजेपी ने 14 से 18 फरवरी तक 24400 बूथ कमेटियों के अध्यक्षों का चुनाव होगा । 19 से 21 फरवरी तक 544 सर्कल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । आखिर में 25 से 27 फरवरी तक सभी 35 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी ।संगठन चुनाव पार्टी के संविधान के तहत तय प्रक्रिया अनुसार हों यह सुनिश्चित करने के लिए पार्टी हर जिले में 5 से 7 फरवरी तक जिला कार्यशालाएं आयोजित करेगी। जिसमे जिले के चुनाव अधिकारी व सह-चुनाव अधिकारियों के साथ साथ सर्कलों के चुनाव अधिकारी भाग लेंगे ।

बीजेपी के लिए पंजाब में हैं यह 4 चुनौतियां

1. पंजाब के किसानों को अभी तक बीजेपी साध नहीं पाई है। कृषि कानून भले ही वापस ले लिए गए थे, लेकिन किसानों और बीजेपी की दूरी फिर भी कम नहीं हुई है। करीब एक साल से पंजाब में किसान आंदोलन चल रहा है। इसकी वजह से भी बीजेपी को नुकसान हो रहा है।

2.

बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन नहीं है। यह 2020 में टूट गया था। इस वजह से पारंपरिक सिख वोट पार्टी से दूर हुआ है।

3.पंजाब की राजनीति में सिख समुदाय की अहम भूमिका है। लेकिन बीजेपी की छवि हिंदू बहुत पार्टी माना जाता है। ऐसे में भी पार्टी से लोग नहीं जुड़ते हैं। इस चीज का अन्य दल उठाते हैं।

4. बीजेपी और अकाली दल के सत्ता के बाहर होने से उस खाली हुई जगह को आम आदमी पार्टी ने भर दिया। कांग्रेस भी अब मजबूत स्थिति में है। ऐसे में सबसे बड़ा तरीका संगठन मजबूत करना है। एक साल से लगातार निराशा हाथ लगी

पंजाब में संगठन को मजबूत करना और लोगों से जुड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है। 2017 से बीजेपी सत्ता से बाहर है। वहीं, अब शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन भी नहीं है। इस चीज का नुकसान भी दोनों दलों को हो रहा है। दोनों दल भी चाहते है कि गठबंधन हो। लेकिन इसमें अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। लोकसभा चुनाव में पार्टी नौ से 18 फीसदी वोट लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर आ गई। लेकिन एक सीट नहीं जीत पाई। इसके बाद पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में उस हिसाब से मजबूती नहीं मिली।

[ad_2]
पंजाब बीजेपी का फोकस 2027 विधानसभा चुनाव: संगठन की मजबूती पर काम, 27 फरवरी तक होंगे संगठन चुनाव, 2017 से सत्ता से बाहर – Punjab News

महाकुंभ भगदड़ पर PM मोदी की नजर, CM योगी से आज चौथी बार फोन पर की बात – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ भगदड़ पर PM मोदी की नजर, CM योगी से आज चौथी बार फोन पर की बात – India TV Hindi Politics & News

Congo tries to slow the assault of Rwanda-backed rebels amid reports of dead bodies in the streets Today World News

Congo tries to slow the assault of Rwanda-backed rebels amid reports of dead bodies in the streets Today World News