in

कनाडा के आक्षेपों को भारत ने किया खारिज, कहा-“वे हमारे आंतरिक मामलों में खुद कर रहे हस्तक्षेप” – India TV Hindi Today World News

कनाडा के आक्षेपों को भारत ने किया खारिज, कहा-“वे हमारे आंतरिक मामलों में खुद कर रहे हस्तक्षेप” – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X@MEA
रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय।

नई दिल्ली: भारत पर बिना सुबूत निराधार और निरर्थक आरोप लगाने वाले कनाडा ने एक और आक्षेप लगाया है, जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार रात खारिज कर दिया है। भारत ने कनाडा के आयोग की उस रिपोर्ट को मिथ्या बताया है, जिसमें उसके खिलाफ कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप के आरोप लगाए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के इन ‘‘आक्षेपों’’ को दृढ़ता से खारिज कर दिया।

कनाडाई आयोग का कहना था कि उसने उन आरोपों की जांच की थी कि कुछ विदेशी सरकारें कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप कर रही हैं। विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत पर रिपोर्ट के ‘आक्षेपों’ को खारिज करता है। भारत ने कहा कि बल्कि कनाडा भारत के आंतरिक मामलों में ‘लगातार हस्तक्षेप’ कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमने कथित हस्तक्षेप संबंधी गतिविधियों के बारे में एक रिपोर्ट देखी है। बल्कि कनाडा लगातार भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।’’ कनाडा की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आयोग ने चीन, रूस और अन्य के खिलाफ चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों की जांच की। 

इससे पहले भी कनाडा लगा चुका है कई आरोप

इससे पहले भी कनाडा भारत पर पूर्व े में मिथ्या आरोप लगा चुका है, जिसमें उसने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का दावा किया था। मगर इस बाबत कनाडा अब तक कोई सुबूत नहीं दे सका। भारत ने कनाडा के उस आरोप को भी नकार दिया था। इससे कनाडा और भारत के रिश्तों  तनाव बना है। 

 (भाषा)

यह भी पढ़ें

ट्रंप ने की पाकिस्तान पर आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक, रोक दी सभी प्रकार की विदेशी सहायता

अलास्का में भयानक तरीके से क्रैश हुआ F-35 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित


 

Latest World News



[ad_2]
कनाडा के आक्षेपों को भारत ने किया खारिज, कहा-“वे हमारे आंतरिक मामलों में खुद कर रहे हस्तक्षेप” – India TV Hindi

Trump order aims to end federal support for gender transitions for those under 19 Today World News

Trump order aims to end federal support for gender transitions for those under 19 Today World News

नाजायज होने का किया दावा, असली पिता से मांगी थी मेंटेनेंस, SC ने सुनाया फैसला – India TV Hindi Politics & News

नाजायज होने का किया दावा, असली पिता से मांगी थी मेंटेनेंस, SC ने सुनाया फैसला – India TV Hindi Politics & News