in

Ambala News: अस्पताल में 11 घंटे बिजली ने बढ़ाया मर्ज Latest Ambala News

[ad_1]

अंबाला। छावनी नागरिक अस्पताल की लेन में बिजली का फाॅल्ट आने से करीब 11 घंटे तक बिजली गुल रही। सुबह करीब चार बजे शुरू हुई परेशानी दोपहर तक पहुंच गई। इस कारण अस्पताल का सेंट्रल एसी ठप हो गया।

Trending Videos

सुबह करीब आठ बजे जैसे ही ओपीडी शुरू हुई तो अल्ट्रासाउंड से लेकर एक्स-रे की मशीनें तक ठप हो गई। यहां तक कि एमआरआई, सिटी स्कैन भी प्रभारित रहा। ऐसे में मरीजों के लिए मुसीबत हो गई। गंभीर मरीजों को अस्पताल से लौटाते हुए सिटी नागरिक अस्पताल जाने के लिए बोला गया। कुछ को अगले दिन यानी 10 अगस्त को आने के लिए कहा। करीब पांच घंटे तक मरीज इस इंतजार में बैठे थे कि फाॅल्ट दुरुस्त होते ही बिजली आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मजबूरन मरीज लाैट गए। उधर, अस्पताल के ऑपरेशन भी अधिक टल गए है। मरीजों और तीमारदारों को आगे की तिथि देकर लौटाया गया। जबकि अस्पताल में बिजली के फाल्ट ढूंढने को लेकर भी कड़ी मशक्कत हुई।

कैंसर केयर केंद्र में नहीं हुआ ऑपरेशन

छावनी नागरिक अस्पताल में चल रहे अटल कैंसर केयर केंद्र में भी बिजली गुल होने के कारण ऑपरेशन टल गए। हालांकि इस बिल्डिंग की सप्लाई के लिए अलग से जनरेटर भी है लेकिन बिजली गुल होने पर उसे चलाया गया तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत संबंधित कंपनी में फोन कर दिल्ली से इंजीनियर को बुलाया। हालांकि दूसरे जनरेटर से कमरों में लाइन और पंखे चल रहे थे।

मोबाइल की रोशनी में हुए काम

सुबह से जनरेटर चलने के कारण सेंट्रल एसी और बड़ी मशीनें नहीं चल रही थी लेकिन दोपहर करीब एक बजे तेल कम होने और किसी कारण जनरेट बंद होने के कारण अस्पताल के कमरों में अंधेरा पसर गया। हाथों में कार्ड और कपड़ों से एक-दूसरे को हवा करते दिखाई दे रहे थे। इतना ही नहीं बिजली गुल होने पर मोबाइल की टार्च जलाकर काम चल रहा था। हालांकि बाद में सप्लाई को दूसरे जनरेटर पर कर दिया था।

सेंट्रल एसी बंद होने के कारण बढ़ी उमस

अस्पताल में कुछ जगह पंखे है लेकिन अधिकतर जगह पंखें नहीं है। ऐसे में सेंट्रल एसी पूरी तरह से ठप होने के कारण पूरे अस्पताल में उमस ही उमस रही। स्थिति यह थी कि अस्पताल के कमरों व वार्डों की दीवारों से लेकर फर्श तक गीले यानी पानी-पानी हो रखा था। मरीज और तीमारदार कमरों से बाहर खिड़कियों या फिर बिल्डिंग के बाहर आकर हवा लेने नजर आ रहे थे।

फोटो नंबर – 53

तीन घंटे से तक एक्स-रे के लिए इंतजार

सिटी के हिसार रोड स्थित मेहलान गांव निवासी 73 वर्षीय करनैल सिंह ने बताया कि वह सुबह 8 बजे छाती का एक्स-रे करवाने के लिए आ गए थे। करीब तीन घंटे से बिजली के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक्स-रे के बाद दवाई लेकर घर लौट सकें। पहले ही किराया खर्च कर इतनी दूर आए थे। यहां भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वर्जन

तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली गुल हो गई है। अटल कैंसर केयर केंद्र के जनरेटर में भी तकनीकी खराबी आने पर उसे दुरुस्त करवाने के लिए दिल्ली से इंजीनियर बुलाए गए है। कोई गंभीर मरीज न होने के कारण ऑपरेशन के लिए दोबारा बुलाया गया है।

डॉ. यशपाल वर्मा, डायरेक्टर, अटल कैंसर केयर केंद्र अंबाला

वर्जन

नागरिक अस्पताल की बिजली गुल होने की सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों को भेज गया था लेकिन वहां कोई बिजली निगम का फाल्ट नहीं मिला। अस्पताल की लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद दिक्कत आई थी। दोपहर करीब ढाई बजे फाल्ट को दुरुस्त करवाकर सप्लाई शुरू कर दी गई थी।

आशीष चोपड़ा, एसडीओ, सब डिविजन नंबर टू

[ad_2]

Source link

Ambala News: विनेश फोगाट मामले में सड़क पर आप, सरकार को कोसा Latest Ambala News

Ambala News: ट्रेन में लूटपाट करने वालों की धरपकड़ जल्द Latest Ambala News