in

अपने इलाके की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी : दहिया Latest Haryana News

अपने इलाके की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी : दहिया  Latest Haryana News

[ad_1]


25सीटीके14..झज्जर चुंगी ​स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय हॉल में कर्मचारी व अ​धिकारियों की

रोहतक। जिले की समस्याओं को समझने के लिए शनिवार को मुख्यालय से प्रमुख अभियंता देवेंद्र दहिया ने झज्जर चुंगी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग परिमंडल कार्यालय का दौरा किया। शहरी चीफ इंजीनियर परमजीत सिंह और ग्रामीण चीफ इंजीनियर प्रदीप पुनिया भी साथ रहे।

Trending Videos

उन्होंने शहर के विभिन्न कार्यों की प्रगति, जलापूर्ति व सीवरेज से संबंधित समस्याओं के बारे में कर्मचारियों व अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

यहां जिले के सांपला, कलानौर, लाखनमाजरा, महम समेत पूरे जिले से करीब 30 जेई और 11 एसडीओ पहुंचे। जेई और एसडीओ से उनके इलाकों की समस्याएं सुनीं। साथ में यह भी पूछा कि समस्याओं के समाधान में क्या दिक्कतें आ रही हैं। मुख्य अभियंता सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी समस्या छोटी नहीं है। नागरिकों की हर शिकायत खास समझकर काम करें।

इन इलाकों के पहुंचे प्रधान

शहर से शनिवार को कई प्रधान ने मुख्य अभियंता और चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर अपनी इलाकों की समस्याओं को रखा। अस्थल बोहर फ्रेंड्स कॉलोनी के प्रधान रविश राठी, मस्तनाथ कॉलोनी से जयभगवान मलिक, गढ़ी बोहर से बिजेंद्र मलिक और न्यू विजय नगर मीर सिंह नांदल ने अपनी समस्याएं रखीं। वहीं कई ठेकेदार भी प्रमुख अभियंता से मिले, जिनकी और से सुरेंद्र शर्मा ने विभिन्न समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। इसमें सीवरेज संबंधित मेंटेनेंस हेड बजट और विभिन्न प्रोवाइडिंग हेड का लंबित बजट की मांग की।

न्यू विजय नगर में दूषित पानी की समस्या का जल्द समाधान का दिया आश्वासन

न्यू विजय नगर से प्रधान मीर सिंह नांदल ने अपनी क्षेत्र की समस्याएं रखीं। प्रमुख अभियंता को पिछले काफी दिनों से इलाके में गंदे पानी की समस्या से अवगत कराया। प्रमुख अभियंता ने संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से मौके पर जाकर समस्या को हल कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधान को भी जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

प्रमुख अभियंता से मिले कर्मचारी यूनियन के 41 पदाधिकारी

कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी ने कर्मचारियों से आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और प्रमुख अभियंता को मांग पत्र सौंपा। इस पर प्रमुख अभियंता ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

25सीटीके14..झज्जर चुंगी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय हॉल में कर्मचारी व अधिकारियों की

25सीटीके14..झज्जर चुंगी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय हॉल में कर्मचारी व अधिकारियों की

[ad_2]
अपने इलाके की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी : दहिया

भाजपा के पास 100 दिन में बताने लायक कुछ नहीं, मुख्यमंत्री की नहीं मानती अफसरशाही : दीपेंद्र हुड्डा  Latest Haryana News

भाजपा के पास 100 दिन में बताने लायक कुछ नहीं, मुख्यमंत्री की नहीं मानती अफसरशाही : दीपेंद्र हुड्डा Latest Haryana News

चीनी या गुड़? कौन कितना फायदेमंद, जान लें दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू Health Updates

चीनी या गुड़? कौन कितना फायदेमंद, जान लें दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू Health Updates