[ad_1]
Last Updated:
‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ अपने पहले सीजन की सफलता के बाद फिर से टेलीविजन पर वापिस आ गया है. इस शो में टेलीविजन के फेमस सितारे कुकिंग के साथ-साथ मस्ती करते हुए लोगों को हंसी का बूस्ट देते हैं. हाल ही में रिलीज हुए ए…और पढ़ें
लाफ्टर शेफ्स में रुबीना और कृष्ण ने किया जबरदस्त डांस….(फोटो साभार- colors)
हाइलाइट्स
- रुबीना और कृष्णा की मस्ती ने शो में धूम मचाई.
- कश्मीरा शाह का मजेदार रिएक्शन देख फैंस लोट-पोट हुए.
- ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर.
नई दिल्ली : ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’, पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद, एक बार फिर से टेलीविजन पर हंसी और मस्ती का तड़का लगाने के लिए वापस आ गया है. इस शो में टेलीविजन के फेमस सितारे कुकिंग के साथ-साथ मजेदार चुटकुलों और स्टंट्स से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. फैन्स अपने पसंदीदा सितारों को इस अनोखे कुकिंग शो में देखकर काफी खुश हैं.
हाल ही में इस शो का एक टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें कृष्णा अभिषेक और रुबीना दिलाइक की मस्ती दिखाई गई है. दोनों सितारे किचन में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मजेदार टीजर में, कृष्णा अभिषेक, रुबीना से कहते हैं- ‘आपके लिए कुछ पेश करना चाहते हैं.’ रुबीना इस पर मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, ‘जी, जरूर!’ इसके बाद कृष्णा शो के अन्य टीम मेंबर्स से कहते हैं कि रुबीना का ‘द बॉस लेडी’ एंथम बजाया जाए. ये गाना रुबीना के ‘बिग बॉस 14’ के दौरान हिट हुआ था और इस गाने को रोच किला ने गाया है.
कृष्णा और रुबीना का जोश
जैसे ही रुबीना दिलाइक डांस फ्लोर पर आती हैं, कृष्णा अभिषेक हंसी मजाक में कहते हैं, ‘भौजी का एंथम है ये!’ और फिर दोनों जोश से भरकर इस गाने पर डांस करने लगते हैं. इस दौरान समर्थ जुरेल भी उनके साथ शामिल हो जाते हैं. कश्मीरा शाह, कृष्णा की पत्नी, शो में एक मजेदार रिएक्शन देती हैं और कृष्णा से किचन में वापस जाने को कहती हैं. ये सीन बहुत ही मजेदार था और लोगों ने इसे खूब पसंद किया.
फैन्स की प्रतिक्रियाएं
टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘रुबीना लाई है कॉमेडी की मसालेदार थाली, जिसमें है एंटरटेनमेंट की खुशबू निराली.’ इस पोस्ट पर रोच किला ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘#बॉसलेडी’ एक फैन ने कहा, ‘आखिरकार, ‘लाफ्टर शेफ्स 2′ में रुबीना का एंथम.’ एक अन्य फैन ने रुबीना के डांस स्टेप्स की तारीफ की.
[ad_2]
Laughter Chef 2 : रुबीना की मस्ती ने शो में बढ़ाई धूम, कश्मीरा शाह का जबरदस्त रिएक्शन देख फैंस हुए लोट-पोट