in

Ambala News: ट्रेन में लूटपाट करने वालों की धरपकड़ जल्द Latest Ambala News

[ad_1]

अंबाला। ट्रेनों में अकेली महिलाओं को बातों में उलझाकर लूटपाट और चोरी करने वाले सांसी गिरोह जल्द ही सलाखों के पीछे होगा। शहीद एक्सप्रेस के आरोपियों की धरपकड़ के बाद अब ऊंचाहार एक्सप्रेस के चोरी करने वालों तक जीआरपी की टीम पहुंच गई है।

Trending Videos

आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल की मदद भी ली जा रही है ताकि छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो और आरोपी भाग न सकें। आरोपियों की लोकेशन दिल्ली में मिली है। वहीं यह भी जानकारी सामने आई कि आरोपी पहले भी ट्रेन में हुई चोरी के कई मामलों में संलिप्त हैं और उन पर मुकदमे भी चल रहे हैं। उनकी शिनाख्त फोटो एलबम से की गई है जोकि जीआरपी ने महिला यात्री को दिखाई थी।

यह है पूरा मामला

कानपुर निवासी पीड़िता हेमला की शिकायत पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया था। हेमला ने बताया कि 10 जुलाई को रेलवे स्टेशन कानपुर से अंबाला छावनी में अपने मायके आने के लिए वो ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस के एसी कोच नंबर ए-1 की सीट नंबर 42 पर सफर कर रही थी। उसे अपने भाई विजय कुमार की सगाई में शामिल होना था। जब ट्रेन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से थोड़ा पहले मोहड़ी के पास पहुंची तो किसी अंजान व्यक्ति ने उसकी सीट पर आकर पर्दा हटाया और कहा कि मैडम रेलवे स्टेशन आने वाला है। कृपा आप अपना सामान निकालकर खिड़की की तरफ आ जाओ, वो स्टाफ (पुलिस) से हैं। जब वो गेट के पास पहुंची तो वहां पहले से ही खड़े 5-6 व्यक्ति ने उसके चारों तरफ घेरा बना लिया और चंद सैकेंड में ही सूटकेस से एक छोटा बैग चोरी कर लिया। बैग में एक सोने की चैन, तीन पाजेब, 5 ब्रेसलेट चांदी, एक अंगूठी चांदी और एक सोने की नथनी थी।

[ad_2]

Source link

Ambala News: अस्पताल में 11 घंटे बिजली ने बढ़ाया मर्ज Latest Ambala News

Ambala News: अस्पताल का पार्क बदहाल, हर जगह पानी और टूटे झूले Latest Ambala News