{“_id”:”6797cbc229d74b3db0041813″,”slug”:”he-will-come-he-will-come-climbing-blue-devotees-danced-to-the-bhajan-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132174-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: आएगा वो आएगा नीले चढ़ के आएगा… भजन पर झूमे श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में भजन संकीर्तन में शामिल श्रद्धालु
सिरसा। अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से एकादशी के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि एकादशी के उपलक्ष्य में बगीची धाम में शनिवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
Trending Videos
श्याम प्रेमी आत्म प्रकाश वधवा ने परिवार सहित पूजा, अर्चना की। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा व ललित शर्मा ने विधि विधान से पूजा करवाई। राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। गनेरीवाला ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और बालाजी, बाबा श्याम के अनेक भजन प्रस्तुत किए। बाद में दिल्ली से आए श्याम बंधुओं ने बाबा श्याम की महिमा का भजनों के माध्यम से गुणगान किया।
श्याम बंधुओं ने भजन- नूण राई वारो जी वारो श्याम धणी की नजर उतारो, कीर्तन की रात बाबा आज थाण आणो है, चिट्ठी आई है खाटू से चिट्ठी आई है, छोड़ेंगे ना तेरा साथ बाबा मरते दम तक, हारा हूं बाबा जीतूंगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है, साथी हमारा कोण बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, आएगा वो आएगा नीले चढ़ के आएगा सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। जिन पर श्रद्धालु जमकर नाचै।
रात को सवा नौ बजे श्याम बाबा की रसोई का प्रसाद वितरित किया गया। रात को भजन संध्या के बाद बाबा श्याम की आरती की गई और बाबा को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
[ad_2]
Sirsa News: आएगा वो आएगा नीले चढ़ के आएगा… भजन पर झूमे श्रद्धालु