{“_id”:”6797d3ec69edbdf78207afa4″,”slug”:”players-leave-to-participate-in-school-national-games-rewari-news-c-198-1-rew1001-214504-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: स्कूल नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो : 43 68वीं स्कूल नेश्नल गेम्स में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का दल कोलकाता के लिए रवान
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। कोलकाता में आयोजित होने वाली 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए दी जिम्नास्टिक स्कूल के खिलाड़ियों का दल सोमवार को रवाना हुआ। टीम मैनेजर विशाल जैन ने बताया कि आगरा में हुए ट्रायल के उपरांत इन बच्चों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि जिला में जिमनास्टिक खेल ने वो मुकाम हासिल नहीं किया है, जो अन्य क्षेत्र कर पा रहे हैं। हैड कोच करन अरेला व अनीता प्रजापति की देखरेख में खिलाड़ी सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी इस बार रेवाड़ी का नाम रोशन अवश्य करेंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आन्या जैन, नंदिनी वर्मा, खनक यादव, हर्षिका यादव, आरोही यादव, उमिका यादव, जाग्रव अरोड़ा, वैभव यादव, लावण्या तथा समीक्षा रावत आदि खिलाड़ी रवाना हुए हैं।
[ad_2]
Rewari News: स्कूल नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना