[ad_1]
अमेरिकी कंपनी Microsoft शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok को खरीद सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि टिकटॉक की बिक्री के लिए बोली लगनी चाहिए. बता दें कि टिकटॉक का मालिकाना हक चीनी कंपनी ByteDance के पास है. अगर उसे अमेरिका में टिकटॉक का ऑपरेशन जारी रखना है तो इसे अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा.
कई कंपनियों ने जताई टिकटॉक खरीदने की इच्छा- ट्रंप
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है तो उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया. ट्रंप ने यह भी बताया कि कई कंपनियां इसके लिए इच्छुक हैं. ByteDance ने टिकटॉक को बेचने के लिए 2020 में भी माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया था. तब यह डील फाइनल नहीं हो पाई थी. इसके बाद चीनी कंपनी ऑरेकल के पास भी ऐसा प्रस्ताव लेकर गई थी, लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई. अब अगर सौदा होता है TikTok की मालिकाना कंपनी बाइटडांस की इसमें माइनॉरिटी हिस्सेदारी रहेगी, जबकि अमेरिकी कंपनी के पास आधे से ज्यादा हिस्सेदारी आ जाएगी.
क्यों बिकने पर मजबूर हुई TikTok?
दरअसल, बाइटडांस पर आरोप लगा था कि वह टिकटॉक यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर करती है. अमेरिकी अदालतों ने भी इस आरोप को सही पाते हुए टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. समयसीमा पूरी होने पर बिकने में असफल रही टिकटॉक पर 19 जनवरी को कुछ घंटों तक बैन भी लग गया था, लेकिन नए राष्ट्रपति ट्रंप ने कंपनी को थोड़ी मोहलत दी थी. इसके बाद अमेरिका में टिकटॉक का संचालन फिर शुरू हो गया.
ये बड़े नाम भी खरीदारों की सूची में
माइक्रोसॉफ्ट के अलावा कई अन्य बड़े नाम भी टिकटॉक को खरीदने के इच्छुक हैं. इनमें अमेरिकी अरबपति एलन मस्क, यूट्यूबर MrBeast, ऑरेकल के प्रमुख लैरी एलिसन और अरबपति निवेशक Frank McCourt आदि का नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Airtel, Jio और Vi के नए वॉइस और SMS प्लान्स, किस कंपनी का पैक सबसे सस्ता? देखें डिटेल
[ad_2]
क्या Microsoft के हाथों बिक जाएगा TikTok? Donald Trump के जवाब ने किया हैरान!