{“_id”:”6797c5db93c72a7b0108e349″,”slug”:”one-dead-in-collision-between-rickshaw-and-bike-case-gurgaon-news-c-25-1-as11003-100772-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: रिक्शा व बाइक की टक्कर में एक की मौत, केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तावडू। नगर के पचगांव रोड पर रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बाइक सवार मौके से भाग गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारनौल जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले सन्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार की शाम वह रिक्शा में अपने साथी शंकर पुत्र खेमचंद निवासी धूबियाना जिला भटिंडा व कृष्ण पुत्र राजपाल निवासी धूबियाना भटिंडा के साथ पचगांव से तावडू की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह बूराका कालोनी के समीप रेलवे पुलिया के पास पहुंचे तभी तावडू की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनके रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके कंधे में चोट लगी और शंकर को हाथ में चोट लगी। जबकि कृष्ण को सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कृष्ण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: रिक्शा व बाइक की टक्कर में एक की मौत, केस