[ad_1]
Stock Market News: स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 820 अंक चढ़ गया। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 1,098.02 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 लाभ में जबकि दो नुकसान में रहे। निवेशकों को एक ही दिन में 4 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका में बेरोजगारी दावों के सकारात्मक आंकड़े से मंदी की आशंका दूर हुई है। इससे बाजार पर अच्छा असर पड़ा है।’’
आज के दिन भर का हाल?
12.14 PM Share Market Live Updates 9 August: शेयर बाजार में शानदार शुरुआत के बाद नरमी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोपहर में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के सात ट्रेड कर रहे थे। बीएसई सेंसेक्स 79,668 पर और निफ्टी 24,351 पर ट्रेड कर रहा था। आज बाजार में टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त बनाए हुए थे। बता दें, सेंसेक्स में टॉप 30 में से 27 कंपनियां तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी।
9:15 AM Share Market Live Updates 9 August: शेयर मार्केट की शुरुआत आज नागपंचमी के दिन धमाकेदार हुई है। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद एनएसई और बीएसई में रौनक है। सेंसेक्स 1098 अंकों की बंपर उछाल के साथ 79984 के लेवल पर खुला तो निफ्टी 269 अंकों की उछाल के साथ 24386 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
8:00 AM Share Market Live Updates 9 August: अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से आज घरेलू शेयर मार्केट में रौनक लौटने की उम्मीद है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 24,385 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 265 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में भी तेजी का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल आया।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 78,886.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 180.50 अंक या 0.74% कम होकर 24,117.00 पर बंद हुआ।
आज इन 5 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी, जानें एक्सपर्ट ने क्यों दी है सलाह
एशियन मार्केट का हाल: मंदी की आशंका कम होने के बीच वॉल स्ट्रीट पर तेजी के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान के निक्केई 225 में 1.63% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स में 1.43% की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.43 प्रतिशत चढ़ा जबकि कोस्डैक का शेयर 2.67 प्रतिशत चढ़ा।
वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिसमें नैस्डैक और एसएंडपी 500 प्रत्येक में 2% से अधिक की रैली हुई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 683.04 अंक या 1.76% बढ़कर 39,446.49 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 119.81 अंक या 2.30% बढ़कर 5,319.31 पर। नैस्डैक कंपोजिट में 464.22 अंक या 2.87% की उछाल दर्ज की गई और यह 16,660.02 पर बंद हुआ।
[ad_2]
Share Market Updates 9 August: शेयर बाजार में लौटी बहार, निवेशकों ने एक दिन में कमाए 4 लाख करोड़ रुपये