[ad_1]
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खनौरी किसान मोर्चे पर मंगलवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मीडिया के सामने आएंगे। इस दौरान वह पत्रकार वार्ता कर देश वासियों को संदेश देंगे। चिकित्सकों के अनुसार डल्लेवाल को बुखार होने के कारण उनके शरीर में दर्द भी है। उन्होंने कहा जब से डल्लेवाल को बाहर खुली हवा व धूप में लाया जाता है तो उनकी तबियत में काफी हद तक बदलाव हुए हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पटियाला एसएसपी नानक सिंह सोमवार को पहुंचे।
[ad_2]
Farmers Protest: आज खनौरी किसान मोर्चे पर डल्लेवाल देंगे देश को संदेश, आगे इन जगहों पर होंगी महापंचायतें


