[ad_1]
टेलीकॉम कंपनियों में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स में डेटा, SMS और कॉलिंग के साथ-साथ OTT जैसे अन्य बेनेफिट्स भी दे रही हैं. इससे ग्राहकों को OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से पैसा नहीं देना पड़ता. आज हम एक कंपनी के ऐसे ही प्लान की बात करेंगे, जिसमें 100 रुपये एक्स्ट्रा देकर 3 महीने तक Disney+ Hotstar का फायदा उठाया जा सकता है.
Airtel का 449 रुपये का प्लान
Airtel अपने 449 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी देती है. इस दौरान ग्राहकों को डेली अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना के 100 फ्री SMS मिलते हैं. इसके अन्य बेनेफिट्स में एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, स्पैम अलर्ट और हेलोट्यून्स आदि शामिल हैं. इस प्लान में 100 रुपये अतिरिक्त देकर ग्राहक Disney+ Hotstar का फायदा ले सकते हैं.
Airtel का 549 रुपये का प्लान
Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना के 100 फ्री SMS मिलते हैं. ये सारे बेनेफिट 449 वाले प्लान में भी मिलते हैं. इस प्लान में 100 रुपये एक्स्ट्रा लेने के बदले कंपनी 3 महीनों तक Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है. यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को 28 दिनों तक डेटा, कॉलिंग, SMS और एंटरटेनमेंट की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Jio भी अपने प्लान में दे रही डेली 3GB डेटा
जियो भी एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान की टक्कर में अपना एक रिचार्ज प्लान पेश कर रही है. जियो का 449 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
सिर्फ 100 रुपये एक्स्ट्रा देकर 3 महीने तक फ्री देखें Disney + Hotstar, इस प्लान ने कर दी मौज