in

चीन का दांव और चारों खाने चित्त हो गया अमेरिका, DeepSeek AI ने ला दी Nvidia के शेयरों में तबाही Business News & Hub

चीन का दांव और चारों खाने चित्त हो गया अमेरिका, DeepSeek AI ने ला दी Nvidia के शेयरों में तबाही Business News & Hub

[ad_1]

Nvidia कॉर्पोरेशन के शेयरों में आज अमेरिकी प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप DeepSeek द्वारा अपनी नई AI तकनीक पेश करने के बाद आई. DeepSeek ने अपनी इस तकनीक के जरिए पश्चिमी चैटबॉट्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया और  सबसे बड़ी बात कि इसकी कीमत भी बहुत कम है.

Nvidia के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट

भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:29 पर Nvidia के शेयरों की कीमत नैस्डैक पर $126.75 रही. यह पिछले स्तर से $15.87 यानी 11.13 फीसदी की गिरावट को दिखाती है. इस गिरावट का असर केवल Nvidia तक सीमित नहीं रहा, बल्कि टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में भी 0.50 फीसदी यानी 99.38 अंक गिरकर 19,954.30 पर आ गया.

DeepSeek का AI मॉडल और इसकी सफलता

DeepSeek, जो कि क्वांट फंड के प्रमुख लियांग वेनफेंग द्वारा स्थापित किया गया है, ने पिछले सप्ताह अपना नया AI मॉडल लॉन्च किया. यह मॉडल तुरंत ही Apple के ऐप स्टोर की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया. DeepSeek को अब OpenAI और Meta Platforms Inc. जैसी कंपनियों के लिए संभावित कंपीटीटर माना जा रहा है. DeepSeek ने अपने AI मॉडल को ओपन-सोर्स्ड रखा है, जिससे यह अन्य उत्पादों के मुकाबले काफी किफायती हो गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मौजूदा AI व्यापार मॉडल के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकता है. यह मॉडल महंगे चिप्स, अधिक कंप्यूटिंग पावर और ऊर्जा पर आधारित होता है.

अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद सफलता

#

सबसे बड़ी बात कि अमेरिका ने चीन के हाइटेक सेमीकंडक्टर तकनीकों के निर्यात पर बैन लगा रखा है. Nvidia के अत्याधुनिक AI चिप्स की बिक्री भी चीन और उसके सहयोगी देशों को सीमित कर दी गई है. इसके अलावा, डच सरकार ने भी अमेरिका के दबाव में चीन को डीप अल्ट्रावायलेट लिथोग्राफी सिस्टम की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. लेकिन, इसके बावजूद DeepSeek ने सीमित संसाधनों के साथ अधिक दक्षता पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस बाधा को पार कर लिया है. यह कंपनी अपनी प्रभावी तकनीकों के माध्यम से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बना रही है.

Stargate प्रोजेक्ट पर आ सकता है संकट

सबसे बड़ी बात कि यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब OpenAI, SoftBank Group Corp. और Oracle Corp. ने संयुक्त रूप से $100 बिलियन की लागत वाली Stargate प्रोडेक्ट की घोषणा की है. इस परियोजना के तहत अमेरिका में डाटा सेंटर और AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाएंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि DeepSeek जैसे इनोवेशन मौजूदा AI व्यापार मॉडल को चुनौती दे सकते हैं, क्योंकि यह कम लागत और अधिक कुशलता के साथ काम करता है.

DeepSeek AI क्या है

#

DeepSeek AI एक उभरता हुआ AI प्लेटफॉर्म है, जो चीन में विकसित किया गया है. यह OpenAI जैसे प्रमुख AI मॉडल्स के साथ कंपटीशन करने की क्षमता रखता है और हाल ही में DeepSeek-V3 नामक एक नया वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसने दुनिया भर में हलचल मचा दी है. आसान भाषा में समझाएं तो DeepSeek AI, विशेष रूप से DeepSeek-V3, एक ओपन-सोर्स AI मॉडल है, जिसका अर्थ है कि इसे दुनिया भर के डेवलपर्स द्वारा इस्तेमाल और कस्टमाइज्ड किया जा सकता है.

[ad_2]
चीन का दांव और चारों खाने चित्त हो गया अमेरिका, DeepSeek AI ने ला दी Nvidia के शेयरों में तबाही

#
Zoho’s Sridhar Vembu transitions to Chief Scientist role; steps down as CEO to focus on R&D Business News & Hub

Zoho’s Sridhar Vembu transitions to Chief Scientist role; steps down as CEO to focus on R&D Business News & Hub

बिजली बिल के सेस का मामला पहुंचा हाईकोर्ट:  मोहाली के डिप्टी मेयर ने दायर की याचिका, चार हफ्ते में दाखिल करना होगा जवाब – Punjab News Chandigarh News Updates

बिजली बिल के सेस का मामला पहुंचा हाईकोर्ट: मोहाली के डिप्टी मेयर ने दायर की याचिका, चार हफ्ते में दाखिल करना होगा जवाब – Punjab News Chandigarh News Updates