[ad_1]
पाकिस्तान LPG टैंकर में हुआ विस्फोट (सांकेतिक तस्वीर)
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से नाबालिग लड़की सहित छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। बचाव अधिकारियों के अनुसार, मुल्तान के हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में यह भयानक हादसा हुआ है।

रिहायशी इलाकों में गिरा मलबा
जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि सोमवार को टैंकर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट के बाद वाहन का मलबा आसपास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और फोम आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नष्ट हो गए 20 मकान
शुरुआती रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में एक घर से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद करीब 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:
इजरायल ने हमास के साथ संघर्ष विराम के बाद पहली बार उठाया बड़ा कदम, फलस्तीनियों को मिली राहत
डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत इन देशों को दिया झटका, जानें अब क्या किया

[ad_2]
पाकिस्तान: LPG टैंकर में हुआ भयानक विस्फोट, 6 की मौत घायल हुए 31 लोग – India TV Hindi