{“_id”:”6793d03803a56b84720851e1″,”slug”:”corruption-interlocking-road-built-on-paper-only-at-a-cost-of-rs-141-revealed-after-4-years-sirsa-news-c-21-1-noi1022-552088-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: .भ्रष्टाचार….कागजों में ही बना दी 1.41 की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क, 4 साल बाद खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फाइल दिखाते हुए विधायक गोकुल सेतिया।
सिरसा। अधिकारियों और ठेकेदारों के गठजोड़ से सरकारी खजाने को किस तरह चपत लगाई जा रही है, इसका खुलासा शहर में एक सड़क निर्माण की हकीकत सामने आने पर हुआ है। पता चला है कि 2021 में 15 साल पुरानी सीसी रोड को इंटरलॉकिंग बनाने का ठेका जारी किया गया था। दस्तावेज में 1.41 लाख की लागत से इसे बना भी दिया, लेकिन खुलासा हुआ है कि वहां तो पुरानी सीसी रोड ही बनी है।
Trending Videos
दरअसल शहर के कई लोग लंबे समय से दस्तावेज में ही सड़कें बनाने के आरोप लगा रहे थे। विधायक गोकुल सेतिया शुक्रवार को मौके पर पहुंचे तो वर्ष 2021 में बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क गायब थी। लोगों ने कहा, यहां इंटरलॉकिंग नहीं 15 साल पहले बनी सीसी रोड ही है। इससे पहले अपराह्न करीब तीन बजे विधायक सेतिया नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ओमप्रकाश रेगड़ वाली सड़क की फाइल चाहिए। मौके पर मौजूद जेई व कमेटी के कर्मचारी ओमप्रकाश ने रिकॉर्ड रूम से फाइल निकालकर विधायक को दी। कर्मचारियों ने बताया कि ओमप्रकाश रेगड़ वाली रोड वर्ष 2021 में बनाई गई थी। इसे सीसी से इंटरलॉकिंग बनाया गया था और 1.41 लाख रुपये खर्च आया था। विधायक ने सभी को उन्हें मौके पर लेकर चलने को कहा। सेतिया मौके पर पहुंचे तो देखा वहां इंटरलॉकिंग न होकर 15 साल पुरानी सीसी रोड ही बनी थी। हैरानी की बात यह थी कि इस रोड का ऑडिट विभाग ने सत्यापन भी किया हुआ है।
फाइल में किसी और रोड की लगाई फोटो
नगर परिषद के पांच वर्ष पुराने रिकॉर्ड की ऑडिट कुछ समय पहले ही हुई है। इस दौरान सभी पुरानी सड़कों से जुड़ी फाइलों की जांच की गई। सवाल उठता है कि बिना फोटो के बिल वाली फाइल का ऑडिट कैसे हो गया। ऑडिट हुआ है तो इस फाइल में किसी और रोड का फोटो लगाकर बिल कैसे पास करवा लिया गया। पूरे मामले में अधिकारियों के साथ बिल पास करने वाले सीनियर अकाउंट ऑफिसर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते हैं।
जांच हुई तो कइयों पर होगी कार्रवाई
शहर के एक ठेकेदार को नगर परिषद ने 10 करोड़ के काम दिए थे। यह फर्म हिसार के ठेकेदार की थी। इन कार्यों को लेकर बनाई गई सड़कों की सूची में निरंतर बदलाव किए गए थे। कई बार लोगों ने धरना देकर सूची मांगने का प्रयास किया। बाद में सभी चुप्पी साध गए। जानकारी के अनुसार इस सूची के अंदर कई गलियां ऐसी हैं, जिन्हें बनाया ही नहीं गया है।
—–
शहर के विकास में आगे आएं अधिकारी, नहीं तो शहर छोड़ दें
शहर का विकास हमारी प्राथमिकता है। शहर में ऐसी कई गलियां व सड़कें हैं, जिन्हें बनाया ही नहीं गया है। इनकी सूची मेरे पास है। जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों से अपील है कि वे गलत काम करना छोड़ दे। शहर के विकास में आगे आएं। ऐसा नहीं कर सकते तो शहर छोड़ दें। – गोकुल सेतिया, विधायक, सिरसा
मौके का निरीक्षण किया है। फाइल वर्ष 2021 की है। फाइल में इंटरलॉकिंग रोड दर्शाई गई है, जबकि मौके पर 15 साल पुरानी सीसी रोड है। रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंपेंंगे। – राहुल जेई, नगर परिषद
[ad_2]
Sirsa News: .भ्रष्टाचार….कागजों में ही बना दी 1.41 की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क, 4 साल बाद खुलासा