{“_id”:”6793d12825b6a282f10aa0b9″,”slug”:”irregularity-in-eating-habits-and-working-hard-on-an-empty-stomach-are-also-causes-of-tb-disease-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132058-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: खानपान में अनियमितता व भूखे पेट परिश्रम करना भी टीबी रोग का कारण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय नेशनल महाविद्यालय में आयोजित टीबी पर विस्तार व्याख्यान में मौजूद विद्यार्थी व अन्य।
सिरसा। राजकीय नेशनल महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विषय परिषद की ओर से टीबी रोग से संबंधित विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान नागरिक अस्पताल के डाॅ. रजत, डाॅ. राकेश एवं डाॅ. संजय ने टीबी रोग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
Trending Videos
उन्होंने टीबी रोग के लक्षणों व इसके प्रसार के कारणों से विस्तारपूर्वक अवगत करवाते हुए कहा कि खानपान में अनियमितताओं, ज्यादा देर खाली पेट रहने व सख्त परिश्रम करना भी टीबी रोग से ग्रस्त होने की वजह हो सकते हैं।
भूख न लगना, तेज बुखार आना व रात को बहुत ज्यादा पसीना इत्यादि इसके प्रमुख लक्षण हैं। इसकी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने इससे बचाव के उपायों, सावधानियों व इसके निवारण के बारे में भी विस्तृत जानकारियां प्रदान की।
नागरिक अस्पतालों में टीबी रोग का मुफ्त इलाज किए जाने के साथ उचित पोषाहार हेतु रोगी के खाते में एक हजार रुपये प्रति माह जमा करवाए जाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. विवेक गोयल ने विस्तार व्याख्याताओं, विद्यार्थियों व अन्य उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया।
[ad_2]
Sirsa News: खानपान में अनियमितता व भूखे पेट परिश्रम करना भी टीबी रोग का कारण