{“_id”:”679540b14b91166d160b58bc”,”slug”:”number-of-patients-reduced-by-90-percent-due-to-lack-of-specialist-doctors-in-civil-hospital-hisar-news-c-21-hsr1005-552697-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से 90 फीसदी घटी मरीजों की संख्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए आए हुए मरीज
हांसी। नागरिक अस्पताल में कोई विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से मरीजों की संख्या निरंतर घट रही है। वहीं अस्पताल में बीते कई दिनों से चिकित्सकों की कमी चल रही है। छह महीने पहले जहां अस्पताल में 300 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन आते थे। अब केवल 30 मरीज ही प्रतिदिन अस्पताल में आ रहे हैं। विशेषज्ञों की कमी कारण 90 प्रतिशत मरीजों ने नागरिक अस्पताल आना छोड़ दिया है।
Trending Videos
मरीजों की कमी के चलते पूरा दिन नागरिक अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहता है। फिलहाल दो मरीज ही जनरल वार्ड में उपचाराधीन हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक न मिलने के कारण मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं।
लगभग एक से दो महीने पहले नागरिक अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या 200 से 250 के बीच थी। जब से चिकित्सकों के अवकाश का दौर शुरू हुआ है तब से नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या घट गई है। अभी नागरिक अस्पताल में सामान्य ओपीडी की सुविधा ही उपलब्ध है।
दंत, आंख और सर्जन की ओपीडी बंद है। जिस वजह से मरीज इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर हैं। नागरिक अस्पताल में जब भी कोई इमरजेंसी केस या कोई एक्सिडेंट केस आता है तो उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार या अग्रोहा रेफर कर दिया जाता है।
संवाददाता ने जब एक सप्ताह का डाटा खंगाला तो पता चला की बीते एक सप्ताह में प्रतिदिन 20 से लेकर 45 मरीज ही सामान्य इलाज करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में आए हैं। नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है। सबसे बड़ी कमी सर्जन और विशेषज्ञ चिकित्सक का न होना है।
सर्जन के न होने के चलते यहां ऑपरेशन की सुविधा भी बंद हो गई है। बता दें कि नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के 11 पद हैं। इसमें से तीन यहां पर तैनात हैं। जिसमें डॉ. संजय वर्मा जिला नागरिक अस्पताल में जिला उप सिविल सर्जन के पद पर तैनात हैं। इसके चलते उनका अधिकांश समय हिसार में ही बीत जाता है।
अस्पताल में दो चिकित्सक डॉ. कामिद मोंगा और डॉ. सुरेंद्र की तैनाती है। डॉ. कामिद मोंगा सीएचसी सोरखी के एसएमओ हैं। उनके पास सोरखी का अतिरिक्त चार्ज है। दो चिकित्सकों के सहारे ही अस्पताल चल रहा है। चिकित्सकों की कमी के चलते हिसार व नारनौंद के नागरिक अस्पताल, आसपास के सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर काम चलाया जा रहा है। विशेषज्ञ न होने के कारण अस्पताल में मरीजों ने यहां आना कम कर दिया है।
[ad_2]
Hisar News: नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से 90 फीसदी घटी मरीजों की संख्या